डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus T20) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज में से पहला मैच मेहमान टीम ने जीत लिया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का अर्धशतक टीम के काम नहीं आया लेकिन हार के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था. स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि इस हार से हम सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. हालांकि उनके इस ट्वीट पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने भारतीय टीम को ट्रोल करने की कोशिश की थी. पाक एक्ट्रेस को भारतीय फैंस ने ही जमकर ट्रोल कर दिया और अपना घर संभालने की नसीहत दी है. बता दें कि पाकिस्तान को भी इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 में करारी हार मिली है.
Hardik Pandya को ट्रोल करने पर खुद ट्रोल हो गईं
सेहर शनिवारी ने हार्दिक पंड्या के हार से सीखने वाले ट्वीट पर तंज करते हुए लिखा कि प्लीज पाकिस्तान के साथ अगला मैच 23 अक्टूबर को है उसमें भी हार जाना. उस हार से बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा. भारतीय फैंस को पाक एक्ट्रेस का यह अंदाज पसंद नहीं आया और उनकी क्लास लगा दी है.
Please lose next match to Pakistan on 23rd October you will learn more from it 😂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) September 20, 2022
कुछ लोगों ने लिखा कि अपना घर संभालो बीबी क्योंकि पाकिस्तान को भी इंग्लैंड से हार मिली है. एक यूजर ने कमेंट किया कि फिल्टर वाली दीदी... क्रिकेट एक्सपर्ट मत बनो. कुछ यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर ध्यान लगाने का सुझाव दिया.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर के तूफानी शतक से भारत की बेटियों ने 23 साल बाद रचा इतिहास
अगला मैच नागपुर में खेला जाना है
सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है और टीम इंडिया के पास अगले मैच में बराबरी का मौका है. दूसरा टी20 नागपुर में खेला जाना है और इसके लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं. बुधवार को टीम के कुछ सदस्यों ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया है. तीसरा और आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को एक और सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेलना है. दक्षिण अफ्रीका से साथ टीम 3 टी20 मुकाबलों के साथ वनडे मैच भी खेलेगी. टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले इन दोनों सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: स्टीव वॉ के विदाई मैच में सारी लाइमलाइट बटोर ले गए थे सचिन तेंदुलकर, जानें वह किस्सा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया को ट्रोल कर रही थी पाक एक्ट्रेस, हुई बोलती बंद