डीएनए हिंदी: इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं 'बापू' अक्षर पटेल. ये सीरीज अक्षर के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी थी. अक्षर ने इस सीरीज में ना सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए बल्कि ऐसे मौके पर विकेट लिए जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरसती नजर आई. पूरी सीरीज में अक्षर ही एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बैकफुट पर खेला.

सबने रन लुटाए, अक्षर ने बचाए

अक्षर ने पहले मैच में 4 ओवर डाले और सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए. ये वो मैच था जिसमें भारतीय टीम ने 208 रन बनाए थे लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट आसानी से चेज कर लिया था. इस बात से आप अंदाजा ला सकते हैं कि जब एक ओर पूरी टीम के गेंदबाज पिट रहे थे तो अक्षर ही अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से लोहा ले रहे थे. 

हैदराबाद में ग्रीन का आया तूफान, संगाकारा को पीछे छोड़ भारत के खिलाफ बना दिया ये रिकॉर्ड

दो ओवर में दिए सिर्फ 13 रन

दूसरे टी20 मैच में भी अक्षर का दबदबा साफ देखने को मिला. नागपुर का मैच 8 ओवर का ही था. ऐसे में उन्हें दो ही ओवर फेंकने को मिले. इन दो ओवरों में भी अक्षर ने सिर्फ 13 रन दिए और दो विकेट लिए. जब कि ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए थे. जिसका मतलब है अक्षर के ओवर्स अगर हटा दें तो बाकी गेंदबाजों के 6 ओवर्स में 77 रन गए थे.

फाइनल में तो कहर ढा दिया

तीसरे और फाइनल मैच में तो अक्षर ने ऐसा जादू बिखेरा की हर कोई उनकी परफॉर्मेंस का मुरीद हो गया. सीरीज के डिसाइडर और फाइनल मैच में अक्षर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच ही बदल दिया. उन्होंने 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी. अक्षर पहले जॉश इंग्लिस को आउट किया और फिर खतरनाक मैथ्यू वेड को भी एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अक्षर ने अपने इस महत्वपूर्ण ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट भी लिए. फाइनल में अक्षर ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Axar patel highest wicket taker in india vs australia t20 series spinner shines all the way in T20I
Short Title
Ind vs Aus T20: अक्षर ने कंगारुओं को रुलाया और टीम इंडिया को हंसाया, खेली यादगार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Axar patel
Caption

अक्षर पटेल

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs Aus T20: अक्षर ने कंगारुओं को रुलाया और टीम इंडिया को हंसाया, खेली यादगार सीरीज