डीएनए हिंदी: इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं 'बापू' अक्षर पटेल. ये सीरीज अक्षर के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उन्हें टीम में अपनी जगह पक्की करनी थी. अक्षर ने इस सीरीज में ना सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लिए बल्कि ऐसे मौके पर विकेट लिए जब टीम इंडिया विकेट के लिए तरसती नजर आई. पूरी सीरीज में अक्षर ही एकमात्र ऐसे भारतीय गेंदबाज रहे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बैकफुट पर खेला.
सबने रन लुटाए, अक्षर ने बचाए
अक्षर ने पहले मैच में 4 ओवर डाले और सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए. ये वो मैच था जिसमें भारतीय टीम ने 208 रन बनाए थे लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने टारगेट आसानी से चेज कर लिया था. इस बात से आप अंदाजा ला सकते हैं कि जब एक ओर पूरी टीम के गेंदबाज पिट रहे थे तो अक्षर ही अकेले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से लोहा ले रहे थे.
हैदराबाद में ग्रीन का आया तूफान, संगाकारा को पीछे छोड़ भारत के खिलाफ बना दिया ये रिकॉर्ड
Axar Patel in this T20I series against Australia:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 25, 2022
4-0-17-3
2-0-13-2
4-0-33-3
He is just Outstanding in the whole series, Exceptional Axar. pic.twitter.com/MBJPvWYvZ5
दो ओवर में दिए सिर्फ 13 रन
दूसरे टी20 मैच में भी अक्षर का दबदबा साफ देखने को मिला. नागपुर का मैच 8 ओवर का ही था. ऐसे में उन्हें दो ही ओवर फेंकने को मिले. इन दो ओवरों में भी अक्षर ने सिर्फ 13 रन दिए और दो विकेट लिए. जब कि ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 90 रन बनाए थे. जिसका मतलब है अक्षर के ओवर्स अगर हटा दें तो बाकी गेंदबाजों के 6 ओवर्स में 77 रन गए थे.
Axar Patel This T20I Series vs AUS
— Sivy Kanefied (@Sivy_KW578) September 25, 2022
3/17 (4)
2/13 (2)
3/33 (4)
8 wickets @ 7.88 & 6.3 ER
That too in a series where AUS scored at an average RR of 10.29, Axar has been very effective with his modus operandi: bowling stump-to-stump. Well bowled 👏 pic.twitter.com/RgDI4RUmYy
फाइनल में तो कहर ढा दिया
तीसरे और फाइनल मैच में तो अक्षर ने ऐसा जादू बिखेरा की हर कोई उनकी परफॉर्मेंस का मुरीद हो गया. सीरीज के डिसाइडर और फाइनल मैच में अक्षर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच ही बदल दिया. उन्होंने 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी. अक्षर पहले जॉश इंग्लिस को आउट किया और फिर खतरनाक मैथ्यू वेड को भी एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अक्षर ने अपने इस महत्वपूर्ण ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट भी लिए. फाइनल में अक्षर ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind vs Aus T20: अक्षर ने कंगारुओं को रुलाया और टीम इंडिया को हंसाया, खेली यादगार सीरीज