डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं. लेकिन मैच जीतने के लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा खेल दिखाना होगा. इसके साथ ही मैच में आज ओस भी बड़ा फैक्टर प्ले कर सकती है. अगर ओस गिरनी शुरू हो जाएगी तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा. ओस के कारण गेंद फिसलेगी और स्किड करेगी. ऐसे में गेंदबाजों को मुश्किल होगी. मोहाली की पिच को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अच्छा बताया जाता है. क्योंकि इस पिच पर उछाल अच्छा रहता है और गेंद भी बल्ले पर खूब आराम से आती है. इसके अलावा मैच में विराट कोहली से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं. कोहली ने जब से एशिया कप 2022 में शतक ठोका है तभी से टीम इंडिया के फैंस अब उनके धड़ाधड़ रन ठोकने की आस लगाए बैठे हैं.
IND vs AUS LIVE Score: मोहाली टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया