डीएनए हिंदी: रविवार को एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 27 रनों से हराकर छठा खिताब जीत लिया. दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में चार बार आमने-सामने हुई हैं और तीन बार पाकिस्ता को हार झेलनी पड़ी है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए. 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 147 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया.
It's finally ours! 👊👊🇱🇰
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 11, 2022
An epic performance from our sensational Lions! Men's #AsiaCup champions! 🏆#RoaringForGlory #SLvPAK pic.twitter.com/w3CeoP5NuJ
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर नसीम शाह ने कुसल मेंडिज को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद हारिस रऊफ ने दूसरे छोर से धारदार गेंदबाजी की और पथुम निशंका के साथ गुणातिलका को पवेलियन की राह दिखा दी. पावरप्ले तक श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे.
इसके बाद भानुका राजपक्षे ने मोर्चा संभाला और पहले धनंजय डिसिल्वा और फिर वनिंदु हसरंगा के साथ अच्छी साझेदारी की. 58 रनों पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद दोनों ने खुलकर शॉट खेले और टीम को 100 के पार पहुंचाया. आखिरी 5 ओवर में करुणारत्ने ने राजपक्षे का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने मिलकर टीम को 170 तक पहुंचा दिया.
1,2,3,4,5 शतक से पहले सब को गिन के मारा, स्मिथ ने दिखाया विकराल रूप, देखें वीडियो
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ही ओवर में बाबर आजम 5 रन बनाकर आउट हो गए. अगली गेंद पर फखर जमान को भी प्रमोद मधुशन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में फिर से शानदार पारी खेली और इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया. 110 के स्कोर पर रिजवान के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और पूरी टीम 147 रनों पर ही ढेर हो गई. प्रमोद मधुशन ने चार विकेट झटके तो मैच का रुख पलटने वाले वनिंदु हसरंगा ने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Asia Cup Final: पाकिस्तान को धूल चटाकर श्रीलंका ने जीता छठी बार एशिया कप, इस गेंदबाज ने पलटा मैच