एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में (Asia Cup India Vs Pakistan) पाकिस्तान ने पिछली हार का बदला लिया है. टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर बाबर आजम की टीम ने लय में लौटने के संकेत दिए हैं. इस मैच को लेकर फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर थी. पल-पल बदलते मैच के साथ फैंस के चेहरों पर भी कभी खुशी तो कभी मायूसी तो कभी उत्सुकता दिख रही थी. देखें तस्वीरों में मैच के खास पल.
Slide Photos
Image
Caption
दुबई में बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही रहते हैं. खचाखच भरे स्टेडियम में कैमरा जिस भी तरफ मुड़ता था दोनों ही टीमों के समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था. पाकिस्तान के हावी होने के पलों को कैमरे ने कुछ इस अंदाज में खूबसूरती के साथ पकड़ा है.
Image
Caption
भले ही टीम इंडिया को इस मैच में पांच विकेट से हार मिली हो लेकिन भारतीय फैंस के लिए भी खुशी के बहुत से पल आए थे. विराट कोहली का अर्धशतक हो या रोहित शर्मा के बल्ले से निकले आकर्षक तेज-तर्रार शॉट हों. भारतीय फैंस ने इन पलों को जी भरकर इंजॉय किया है.
Image
Caption
पिछले मैच में पाकिस्तान को धूल चटाने में हार्दिक पंड्या की भूमिका सबसे बड़ी थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला था. हालांकि रविवार को सुपर-4 मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जाहिर है कि इस पर पाक फैंस का खुश होना तो बनता ही है.
Image
Caption
मैच में एक वक्त ऐसा भी था जब लग रहा था कि टीम इंडिया हावी हो गई है. मिडिल ऑर्डर पाक की कमजोरी है और जब 147 रनों पर चार विकेट गिर गए थे तो पाक खेमे में सन्नाटा और मायूसी पसरी हुई थी.
Image
Caption
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार है और वह रविवार को भी बेहतरीन लय में दिख रहे थे. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रनआउट हो गए थे. जिस वक्त थर्ड अंपायर के पास फैसला पेंडिंग था उस दौरान पूरे स्टेडियम में सन्नाटा था और भारतीय फैंस दुआ कर रहे थे कि फैसला कोहली के पक्ष में आए.
Image
Caption
स्टेडियम में कई पल ऐसे आए जब कहीं खुशी थी तो कहीं मायूसी थी. कहीं फैंस जोश से लबरेज थे तो दूसरे खेमे में सन्नाटा पसर गया था. रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को भले ही जीत मिली है लेकिन फैंस ने हर एक पल का पूरा लुत्फ उठाया है.