भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की है और अपने दोनों ही मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया के स्टार्स इस दौरान थोड़ा वक्त निकालकर घूम-फिर रहे हैं. गुरुवार को टीम के कई खिलाड़ी होटल रूम से निकले और बीच पर पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की मस्ती की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ बोटराइड के लिए पहुंचे थे.
Slide Photos
Image
Caption
सूर्यकुमार यादव की पत्नी भी दुबई में उनके साथ हैं. गुरुवार को दोनों ने बोटराइड का मजा लिया और काफी मस्ती भी की है. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने छुट्टी का भरपूर लुत्फ उठाया है.
Image
Caption
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का बल्ला नहीं चला था लेकिन हांगकांग के खिलाफ आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने बता दिया है कि उनकी पावर हिटिंग में बहुत दम है. दुबई में सूर्यकुमार अपने परिवार के साथ थोड़ी मौज-मस्ती भी कर रहे हैं.
Image
Caption
सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. दुबई में परिवार के साथ घूमने-फिरने निकले और उन्होंने बीच पर काफी मस्ती भी की है. तस्वीरों से पता चल रहा है कि अच्छी पारी खेलकर वह कितने खुश हैं.
Image
Caption
दुबई का पाप जुमैरह बीच काफी मशहूर है और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी यहां भी पहुंचे थे. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और रवि बिश्नोई भी स्पीडबोट की सवारी करते दिखे. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट चटकाए थे और हांगकांग के खिलाफ भी एक विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि दूसरे मैच में वह थोड़े महंगे साबित हुए थे.
Image
Caption
अर्शदीप सिंह ने पहले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में चुना गया और अब एशिया कप में भी टीम का हिस्सा है. हालांकि बिजी टूर्नामेंट के बीच थोड़ा समय निकालकर युवा फास्ट बॉलर मौज-मस्ती कर रहे हैं.
Image
Caption
रवि बिश्नोई को अब तक दोनों ही मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले मैच में उन्हें मौका मिलेगा. रवि ने इस दौरान साथियों के साथ बोटराइड का मजा लिया और खुद भी बोट चलाने में अपने हाथ आजमाए.