डीएनए हिंदी: UAE में 28 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में उन्हें चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं भारत के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने भारत की ओर से एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एशिया कप में भी बल्ला खूब गरजा है. उन्होंने 21 पारियों में 971 रन बनाकर भारत के एशिया कप में टॉप स्कोरर बने हुए हैं. तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट में दो शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं.
Image
Caption
भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा 2022 एशिया कप में 26 पारियों में 883 रन के साथ टूर्नामेंट में भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 2018 संस्करण में कमाल की बल्लेबाजी की थी और पांच पारियों में 317 रन बनाए थे.
Image
Caption
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लोबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने सिर्फ 14 पारियों में 63.83 की शानदार औसत से 766 रन बनाए हैं. कोहली एशिया कप में तीन शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
Image
Caption
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पिच से महेंद्र सिंह धोनी ने दूरी बना ली हो लेकिन उनकी पारियां आज भी उनके लंबे लंबे छक्कों की याद दिलाती हैं. 15 सालों के बाद 2010 में एशिया कप का खिताब दिलाने वाले धोनी ने 20 पारियों में 690 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.
Image
Caption
भारत के बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी माने जाने वाले शिखर धवन ने एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 13 पारियों में 613 रन बनाकर देश के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वालें खिलाड़ी बन गए हैं. धवन 2018 संस्करण के पांच मैचों में 342 रन बनाए थे और दो शतक भी जड़ा था.