एशिया कप से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के चोटिल होने की वजह से टीम की तैयारियों को झटका लगा है. बाबर आजम ने खास तौर पर अपनी टीम को ताकीद की है कि वह इस विचार को मन में नहीं लाएं कि उनके मुख्य बॉलर नहीं खेल रहे हैं. शाहीन अफरीदी के नहीं रहते हुए भी पाकिस्तानी टीम की बॉलिंग को भारतीय खिलाड़ी हल्के में नहीं लेंगे. देखें किस बॉलर की गेंद में कितना दम है.
Slide Photos
Image
Caption
शाहीन शाह अफरीदी की गैरमौजूदगी में हारिस रउफ पाकिस्तानी पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे. इस खिलाड़ी की ताकत गेंद की स्पीड है. वह 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. विकेट चटकाने के लिए भी इनके तरकश में कई तीर हैं. ऐसे में यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं.
Image
Caption
शाहीन शाह के चोटिल होने के बाद टीम में युवा मोहम्मद हसनैन को शामिल किया गया है. हसनैन के पास भी अच्छी स्पीड है और वह अपेक्षाकृत नए हैं तो चौंका भी सकते हैं. उन्होंने अब तक कुल 18 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 17 विकेट ले चुके हैं. 22 साल के हसनैन इंग्लैंड में 'द हंड्रेड' खेलकर आए हैं और वहां अपने खेल से उन्होंने सबको प्रभावित किया है.
Image
Caption
उस्मान कादिर पाकिस्तान के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं और उनका खेलना तय माना जा रहा है. टी20 में कादिर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उनके पास ज्यादा मैच खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन अच्छे स्पिनर के सभी गुण हैं. 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में 24 विकेट चटका चुके हैं. इकॉनमी भी 7.57 की रही है जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जाता है.
Image
Caption
फास्ट बॉलर हसन अली को आखिरी मौके पर टीम में शामिल किया गया है. उन्हें मोहम्मद वसीम के चोटिल होने की वजह से मौका मिला है. 28 साल के गेंदबाज के पास 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों का अनुभव है. हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह पुरानी फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उनके पास विविधता है. वह भारतीय बल्लेबाजों को हैरान कर सकते हैं.
Image
Caption
टीम के वाइस कैप्टन शादाब खान बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार किए जाते हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. अपनी लेग स्पिन से वह बीच के ओवर में विकेट निकालते हैं और छोटी तेज-तर्रार पारी खेलने में भी सक्षम हैं. पिछले साल शादाब ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 20 विकेट निकाले थे. इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 7 से कम की थी. शादाब से उनके प्रशंसकों को खासी उम्मीद है.