डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़े दिनों बाद एक साथ नजर आए हैं और फैंस दोनों को साथ देखकर खुश हो रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली का इंटरव्यू ले रहे हैं और कोहली मुस्कुराते हुए उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं. इंटरव्यू विराट के 71वें शतक को लेकर है और रोहित एक के बाद एक सवाल दाग रहे हैं. लेकिन विराट भी विराट हैं और उन्होंने इंटरव्यू में ही रोहित के मजे ले लिए.

रोहित सबसे पहले विराट को उनके 71वें शतक के लिए बधाई देते हैं और फिर कहते हैं कि पूरा इंडिया आपके इस शतक का इंतजार कर रहा था, इंडिया से ज्यादा आप इंतजार कर रहे थे. आपने जो इनिंग्स खेली उसमें काफी कुछ देखने को मिला, आपने गैप्स अच्छे ढूंढे, शॉट अच्छे लगाए तो अपनी इनिंग्स के बारे में बताइए कि कैसे शुरुआत हुई और फिर कैसे सब हुआ.

145 ODI, 92 T20 खेलने वाला ये दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ले रहा संन्यास, यहां पढ़ें वजह

रोहित को इस तरह हिंदी में बात करते देख खुद विराट भी हैरान रह गए और उन्होंने सबसे पहले यही कहा कि मेरे सामने पहली बार इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है. इसपर रोहित ने कहा कि मेरा प्लान हिंदी और इंग्लिश मिक्स करने का था. लेकिन इतनी बढ़िया लय बन गई तो मैंने सोचा कि हिंदी में ही बात करते हैं. रोहित की ये बात सुन विराट जोर से हंस पड़े.

लेकिन रोहित की बात का कोहली ने सही से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मैंने एक्सपेक्ट नहीं किया था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि इस फॉर्मेट में मेरा शतक पहले आएगा. आपने भी मैच के बाद इस बात का जिक्र किया था. मेरे से इस फॉर्मेट में किसी ने भी एक्सपेक्ट नहीं किया था कि सेंचुरी पहले आएगी इतने टाइम बाद.' 

'भगवान' वाली श्रेणी में आ गए हैं विराट कोहली, जानें सचिन से किस मामले में बेहतर और किसमें कम

रोहित और विराट की इस बातचीत के वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप दोनों साथ देखकर मजा आ गया. 

देखें वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
virat kohli makes fun of rohit sharma hindi in interview based on his 71st century in asia cup 2022
Short Title
विराट कोहली ने कर दी हिंदी को लेकर रोहित शर्मा की बढ़िया खिंचाई, देखें मजेदार वी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli rohit sharma
Caption

विराट कोहली-रोहित शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

विराट कोहली ने कर दी हिंदी को लेकर रोहित शर्मा की बढ़िया खिंचाई, देखें मजेदार वीडियो