डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने आज एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों आखिर उन्हें 'किंग कोहली' कहा जाता है. कोहली बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी हैं और एशिया कप में अभी तक उन्होंने जो तीन पारियां खेली हैं, उससे ये साबित भी हो गया है. लंबे समय से किंग का जो बल्ला शांत था वो अब एक बार फिर से आग उगल रहा है और उनके रन बनाने से टीम इंडिया की भी 'बल्ले-बल्ले' हो रही है. कोहली को रन बनाता देख हर एक भारतीय खुशी से झूम उठा है और सोशल मीडिया पर उन्हें सलाम ठोक रहा है.
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया, पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दे पाई. कोहली की इस शानदार पारी के लोग कसीदे पढ़ रहे हैं. ट्विटर पर #ViratKohli टॉप पर ट्रेंड कर रहा है और लोग किंग की तारीफ करते नहीं थक रहे. ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के लोग भी कोहली के मुरीद हो गए हैं और स्टेडियम में खुलकर कोहली के लिए पोस्टर लहरा रहे हैं.
IND vs PAK: नहीं सुधरेंगे पाकिस्तानी फिर करवा ली बेइज्जती, एक कैच के लिए बच्चों की तरह भिड़े
यूजर्स लिख रहे हैं कि कोहली हमेशा से किंग थे और किंग ही रहेंगे, उनसे पंगा लेना ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि ऐलान कर दो कि किंग लौट आया है, बैक टू बैक हॉफ सेंचुरी. एक अन्य यूजर ने तो ये तक कह दिया है कि पाकिस्तान का बाप लौट आया है.
🙏 #ViratKohli #AsiaCupT20 #INDvsPAK pic.twitter.com/jX4G6ISera
— KAMAL (@KamaalSheihk) September 4, 2022
No matters what the country is Virat Kohli fans are all over the world.❤️ pic.twitter.com/8iSPKRtOFD
— Akshat (@AkshatOM10) September 4, 2022
Surprise surprise mfs... The king is back#ViratKohli #INDvsPAK2022 pic.twitter.com/M2B2X1h3l8
— ᴠᴀɴꜱᴘᴀᴛɪ ;🌱 (@JondhaleSuraj23) September 4, 2022
Indian flag in the Background, King scoring his fifty and kissing the Indian Jersey 🔥🔥
— Rajneesh Singh Raikwar (@imRajneesh18) September 4, 2022
Picture of the Day ❤#ViratKohli @imVkohli pic.twitter.com/jbs1SVGgwg
FATHER of Pakistan and IPL kids
— Bezawada Bhanu (@bhanu_bezawada) September 4, 2022
The King ...Virat Kohli is Back ✌️👑🔥#INDvsPAK #AsiaCupT20 #AsiaCup2022 #ViratKohli pic.twitter.com/1DAZyqQ4Go
कोहली ने एशिया कप में अभी तक तीन पारियां खेली हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 33 रन बनाए थे. इसके बाद हांगकांग के खिलाफ 59 रन और फिर आज पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK: किंग कोहली को सलाम ठोक रहे भारतीय-पाकिस्तानी, लोग बोले- 'बाप लौट आया'