डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup 2022) में बुरी हालत में दिखाई दे रहा पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) आखिरकार रंग में लौट आई. पाकिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में हांगकांग (Hong Kong) की टीम को महज 38 रन पर लुढ़काकर 155 रन की रिकॉर्ड जीत के साथ सुपर-4 का टिकट कटा लिया. अब पाकिस्तान सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला 4 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) के साथ खेलेगा.
पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने हांगकांग का एक भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और 38 रन पर ही आउट हो गया. यह हांगकांग का वैश्विक क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले हांगकांग का निम्नतम स्कोर 69 रन का था. शादाब खान (Shadab Khan) ने 2.4 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट और मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हांगकागं के लिए सबसे बड़ा स्कोर 10 रन का रहा, जो किसी के बल्ले से नहीं बल्कि वाइड-नोबॉल आदि से मिले अतिरिक्त रनों से बना था.
रिजवान-जमान ने दिखाई फॉर्म, फैंस का दिल खुशदिल के छक्कों ने जीता
इससे पहले हांगकांग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी दी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस मैच में भी फ्लॉप रहे और महज 9 रन बनाकर वापस लौट गए. इस समय तक हांगकांग के कप्तान का फैसला सही लग रहा था, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और फखर जमान (Fakhar Zaman) ने विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया.
ओपनिंग में उतरे रिजवान 57 गेंद में 6 चौकों व 1 छक्के से 78 रन बनाकर नॉटआउट वापस लौटे, जबकि फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 13.1 ओवर में 116 रन जोड़े.
मैच का असली रंग दिखाया जमान के आउट होने के बाद पिच पर आए खुशदिल शाह (Khushdil Shah) ने, जिन्होंने अपनी टीम के लिए तेजी से रन बटोरने के साथ ही फैंस का भी जमकर मनोरंजन किया. शाह ने महज 15 गेंद में 35 रन ठोक दिए, जिसें 5 जोरदार छक्के शामिल थे. पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बनाकर यह पक्का कर लिया था कि सुपर-4 में उसका जाना अब तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रिकॉर्ड 38 रन पर लुढ़का हांगकांग, पाकिस्तान Asia Cup के सुपर-4 में, लगी Ind vs Pak मैच पर मुहर