डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के ग्रुप के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुईं, जहां हांगकांग को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 38 रनों पर ढेर कर दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया. अब पाकिस्तान और भारत एक बार फिर से दुबई में भिड़ने के लिए तैयार हैं. ये मुकाबला रविवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले शनिवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड कोच ने इस मुकाबले के बारे में बात की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ भी की. भारतीय गेंदबाजों से तुलना करते हुए वह पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए एक शब्द का प्रयोग करते-करते रुक गए.

SL vs AFG Asia Cup 2022: इन 2 खिलाड़ियों ने पलटा मैच का पासा, श्रीलंका ने लिया बदला

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरह "सेक्सी" बोलते-बोलते रुक गए. लेकिन जब एक पत्रकार ने उस शब्द को किसी और से जोड़ा तो भारतीय टीम के दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने कहा कि वो चार अक्षरों वाला शब्द है. हालांकि द्रविड़ ने खुद इस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन वहां मौजूद पत्रकार समझ गए कि वह क्या कहना चाह रहे हैं और हंस पड़े. भारतीय कोच ने बताया कि भले ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की तरह भारतीय गेंदबाजों में उस तरह की गति न हो लेकिन वे प्रभावी हैं और यही मायने रखता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने कहा, "मैं एक शब्द का प्रयोग करना चाहता था, लेकिन मैं उस शब्द का प्रयोग नहीं कर सकता, मेरे दिमाग में शब्द है मेरे मुंह से निकलने वाला था, लेकिन मैं इसका उपयोग नहीं कर सकता. मैं जिस शब्द को बोलने की कोशिश कर रहा हूं वह एक चार अक्षर का शब्द है जो 'S' से शुरू होता है, लेकिन ठीक है. हम भले ही ग्लैमरस न दिखें, लेकिन हमारे पास रिजल्ट देने वाले खिलाड़ी हैं."

बता दें कि भारतीय टीम को पाकिस्तान मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि आवेश खान को फीवर है और उनका खेलना भी मुश्किल माना जा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
indian cricket team head coach rahul dravid describing pakistan bowling attack
Short Title
Sexy आया जुबान पर तो लग गए कोच द्रविड़ के मुंह पर ताले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Dravid Sexy Word before Ind vs Pak
Caption

Rahul Dravid Sexy Word before Ind vs Pak

Date updated
Date published
Home Title

Sexy आया जुबान पर तो लग गए कोच द्रविड़ के मुंह पर ताले, क्या हुआ ऐसा प्रेस कॉन्फ्रेस में