डीएनए हिंदी: Asia Cup 2022 के ग्रुप ए के एक मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में कई खिलाड़ियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन पंड्या का खेल टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. टॉस जीतकर जब रोहित ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के न्यौता दिया, तो हार्दिक पंड्या ने शानदार तीन विकेट झटके और पाकिस्तान को ऑलआउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य था और टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाई थी कि राहुल क्लीन बोल्ड हो गए. 

Asia Cup Ind Vs Pak: दोस्ती, सम्मान, मस्ती और ग्लैमर... दिल जीत लेंगी मैच की ये 5 यादगार तस्वीरें

इसके बाद रोहित और कोहली ने मिलकर भारत को 50 रनों तक पहुंचाया लेकिन उसके बाद एक-एक कर दोनों पवेलियन लौट गए. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की भी चमक नहीं दिखी और टीम को मझधार में छोड़कर वो चलते बने. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और जब टीम को 10 से अधिक के औसत से रनों की जरूरत थी तब उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत को शानदार जीत दिला दी. भारत को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे, रवींद्र जडेजा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 

जीत का छक्का लगाने के मामले में विराट सबसे आगे

इसके बाद जब 3 गेंदों में 6 रन चाहिए थे तब हार्दिक ने छक्का जड़ दिया. इस छक्के के साथ उन्होंने धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. छक्का जड़कर मैच जिताने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने चार बार ये कारनामा किया है. इसके बाद धोनी के साथ पंड्या तीन बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए. पंड्या ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी तीन अहम विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india vs pakistan asia cup 2022 hardik pandya ms dhoni virat kohli winning six record
Short Title
हार्दिक पंड्या ने सिक्सर जड़कर इस मामले में की धोनी की बराबरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hardik Pandya ms dhoni virat kohli winning six record
Caption

Hardik Pandya ms dhoni virat kohli winning six record

Date updated
Date published
Home Title

हार्दिक पंड्या ने सिक्सर जड़कर इस मामले में की धोनी की बराबरी लेकिन कोहली निकले सबसे आगे