डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या की इस समय हर तरफ तारीफ हो रही है. एशिया कप के पहले मुकाबले में वो पंड्या ही थे, जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया भी और बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा. पंड्या ने जिस तरह आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया वो वाकई में काबिले तारीफ था. पूरे मैच में एक भी समय ऐसा नहीं था कि जब पंड्या के चेहरे पर जरा सा भी प्रेशर नजर आया हो. वो एकदम शांत और संभले हुए थे. लेकिन 2018 के एशिया कप से 2022 के एशिया कप तक पंड्या में इतना बड़ा बदलाव कैसे आया, इस बारे में उनका अब एक इंटरव्यू आया है.

इस इंटरव्यू को कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या का अंतिम ओवर तक साथ निभाने वाले रवींद्र जडेजा ने लिया है. मैच के बाद पंड्या से जडेजा ने उनकी एशिया कप की जर्नी को लेकर सवाल पूछ, जिसपर पंड्या ने कई बातें कहीं. जडेजा ने पंड्या से पूछा, 'पिछली बार 2018 में जो मैच था, वही एशिया कप था, पाकिस्तान के खिलाफ ही मैच था, तब से लेकर अबतक क्या चेंज हुआ ये बताइए.'

आखिरी ओवर में डॉट बॉल और हार्दिक पंड्या का रिएक्शन, वीडियो देख आपको भी आएगा मजा

जडेजा के इस सवाल पर हार्दिक ने कहा, 'मुझे सब याद आ रहा था, मैं बाहर स्ट्रेचर पर गया था. वही ड्रेसिंग रूम था. आपको पता है आज एक सेंस ऑफ अचीवमेंट फील होता है, क्योंकि जो चीजें हुईं हैं, जैसे चीजें हुईं हैं और जिस तरह से आज मौका मिला वो जर्नी बहुत सुंदर है.'

आखिरी ओवर सस्पेंस पर कही ये बात

आखिरी ओवर में मैच एक बार फिर से फंसता दिख रहा था, क्योंकि जडेजा आउट हो गए थे. इसपर जब हार्दिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सात रन मुझे कुछ ज्यादा बड़े नहीं लग रहे थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर था. वो पांच फील्डर थे, उससे मुझे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था. पांच की जगह अगर वो दस फील्डर भी होते तो भी मैं मारता.

रवींद्र जडेजा को डीआरएस पर मिला जीवनदान, वीडियो में देखें विराट कोहली का मजेदार रिएक्शन

ट्विटर पर भी शेयर की फोटो

हार्दिक पंड्या ने खुद ट्विटर पर भी अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने 2018 के पल और 2022 में जीत के पल की तस्वीर डाली है. फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कमबैक हमेशा सेटबैक से अच्छा होता है.' उनके इस पोस्ट पर भी सिर्फ दो ही घंटे में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
india vs pakistan 2022 highlights hardik pandya in an interview with ravindra jadeja speaks about his asia cup
Short Title
एशिया कप में पाकिस्तान के ही खिलाफ स्ट्रेचर पर बाहर गए थे पांड्या, खुद ने बताया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hardik pandya ind vs pak
Caption

हार्दिक पंड्या

Date updated
Date published
Home Title

एशिया कप में पाकिस्तान के ही खिलाफ स्ट्रेचर पर बाहर गए थे पंड्या, खुद बताया- तब से क्या है बदला