डीएनए हिंदी: Asia Cup क्रिकेट इतिहास की दो सबसे बड़ी टीमें मंगलवार को आमने-सामने होंगी. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है तो भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है और 7 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. यही नहीं भारतीय टीम पिछले दो बार की चैंपियन भी है. सुपर 4 में श्रीलंका ने अपना पहला मुकाबला जीता है तो भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
6 सितंबर को दुबई में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी. श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो भारतीय टीम के लिए जरूर चिंताजनक थी. टीम के किसी भी बल्लेबाज ने 50 के आंकड़े को नहीं छुआ लेकिन फिर भी श्रीलंकाई टीम 175 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही. गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा और महीश तिक्षणा ने शानदार गेंदबाजी की है और अभी तक विरोधियों को बांधकर रखा है.
पाकिस्तान से हारने के बाद भी भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, जानें क्या करना होगा
बात अगर भारतीय टीम की करें तो टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली थी. रोहित और राहुल की फॉर्म में वापसी टीम की ताकत को दोगुनी करती है. विराट कोहली के बल्ले से रन निकलना भी टीम के हित में है लेकिन गेंदबाजी भारतीय टीम के कमजोर कड़ी नजर आ रही है. जिस हांगकांग को पाकिस्तान ने सिर्फ 38 रनों पर ढेर कर दिया था, उसी हांगकांग ने भारत के खिलाफ 150 से अधिक रन बना डाले थे. पिछले मैच में यही गेंदबाज 180 से अधिक के लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाए थे.
बावजूद इसके भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसकी वजह श्रीलंका क्रिकेट टीम की फॉर्म है. क्रिकेट श्रीलंका पिछले कुछ सालों से बदलाव की स्थिति से गुजर रही है और कई ऐसे मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है, जिसमें अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी होता तो रुख बदल सकता है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोमांचक हो चुकी है सुपर 4 की जंग, श्रीलंका के खिलाफ भारत को हर हाल में चाहिए जीत