डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज बड़ा मैच होने वाला है. दोनों टीमें युद्ध के मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. लेकिन इनकी भिड़त से पहले आइए जान लेते हैं, किस टीम में कितना है दमखम और कौन किसपर पड़ता दिख रहा है भारी. साथ ही पता लगाते हैं कि भारत की जीत में पाकिस्तान का कौनसा खिलाड़ी बन सकता है रोड़ा.
गेंदबाजी किसकी है मजबूत
पाकिस्तान और भारत दोनों ही टीमों को एशिया कप 2022 से पहले बड़े झटके लग चुके हैं. जहां पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी नहीं है, तो वहीं भारत के पास जसप्रीत बुमराह नहीं है. दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब भारत की गेंदबाजी की बागडोर भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी गई है. भुवी ने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं स्पिन अटैक भी भारत का मजबूत है. क्योंकि स्पिनर के तौर पर टीम में युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा मौजूद हैं. जब कि पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक शाहीन अफरीदी के ना होने से थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा. हालांकि पाकिस्तान के पास भी हसन अली और शादाब खान जैसे अच्छे गेंदबाज हैं.
बल्लेबाजी किसकी भारी
इस मामले में तो टीम इंडिया हर तरफ से पाकिस्तान पर भारी पड़ती दिखती है. क्योंकि भारत के पास विराट कोहली (virat kohli), रोहित शर्मा (rohit sharma), सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav), ऋषभ पंत (rishabh pant), हार्दिक पांड्या (hardik pandya), दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) जैसे कई धुरंधर बल्लेबाज हैं. जब कि पाकिस्तान के पास बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ही हैं, जिनसे टीम को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. फकर जमान भी एक अच्छे बल्लेबाज हैं, अगर वो भी आज चलत हैं तो पाकिस्तान का कुछ भला जरूर होगा.
India vs Pakistan Head to Head Asia Cup
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 मैच खेले गए हैं. जिनमें 6 में भारत जीता है और 2 में पाकिस्तान 1 मैच टाई रहा था.
Ind vs Pak Match Where to watch
अगर आप भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला टी20 मैच देखने चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स लगाना होगा. इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच देख सकते हैं. फोन पर मैच देखने के लिए आपके डिज्नी प्लस होटस्टार ऐप होना चाहिए.
India Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
Pakistan Playing XI: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फकर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रौफ, नसीम शाह.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs PAK Match preview: भारत का पलड़ा दिख रहा भारी, क्या है पाकिस्तान की कमजोरी, जानें सबकुछ