डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं. अपनी टीम को फ्रंट से लीड करने वाले बाबर का बल्ला भी खूब आग उगल रहा है. लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी पाकिस्तान के लोग बाबर से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर अपने ही कप्तान को ट्रोल करने पर लगे हुए हैं.
क्यों ट्रोल किए जा रहे हैं बाबर
दरअसल बाबर आजम ने दो दिन पहले ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि आपका पर्सोना ही आपका रास्ता बनाता है. बाबर अपनी लेटेस्ट फोटोज में बेहद हैंडसम दिख रहे थे, लेकिन उनके फैंस को बाबर का ये अंदाज पसंद नहीं आया. फैंस का कहना है कि बाबर को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उनका वजन बढ़ रहा है और वो तस्वीरों में अनफिट नजर आ रहे हैं.
Your persona makes the way 🪄 pic.twitter.com/LKij6mJnIo
— Babar Azam (@babarazam258) August 17, 2022
पाकिस्तान के ही उनके फैंस बाबर को पेट कम करने की सलाह देते दिख रहे हैं. एक फैन ने बाबर के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'भाई पेट बाहर आ रहा है इसका कुछ करो. रोहित शर्मा मत बन जाना.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि बाबर को लग रहा है कि वो अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन ये मोटापा है डूड, आप कोई डूड नहीं लग रहे. एक अन्य फैन ने उन्हें नसीहत दी कि अगर वो 36-37 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें फिटनेस पर और काम करना होगा.
Bhai pait bahir aarha ha iss ka kuch karo.. Rohit sharma na ban jana..
— Aman Ullah 🇵🇰🇵🇰 (@AmanUll06574597) August 17, 2022
He is thinking i m looking , dude it's motapa dudes 👓 pic.twitter.com/22fQ7QF8ma
— Nazma Khan 🇵🇰 (@khnazma77) August 17, 2022
Work more on fitness if you want to play till 36-37 mate
— Nikhil Rajput (@wtf_nikkk) August 17, 2022
बता दें कि बाबर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे में भी 74 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. वो अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान को बाबर से बहुत उम्मीदें हैं कि वो टीम को जीत दिलाएंगे और 28 अगस्त को होने वाले Ind vs Pak मैच में भी अच्छा परफॉर्म करेंगे.
गब्बर का खौफ ही है ऐसा! बना डाला एक और रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने छठे भारतीय
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर आजम के पीछे पड़े पाकिस्तान के ही लोग, तस्वीर शेयर करने पर अपने ही कप्तान का उड़ा रहे मजाक