डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Ind Vs Pak t20 Asia Cup) के खिलाफ विराट कोहली शतक मारने जा रहे हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का यह 100वां टी20 मुकाबला होगा. इस मुकाबले के साथ कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं. महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में नहीं हैं. कोहली से इस महामुकाबले में फैंस को दमदार पारी की उम्मीद है.
BCCI ने जारी किया खास वीडियो
विराट कोहली के 100वें टी20 मैच से पहले बीसीसीआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कोहली कहते हैं कि कई बार लोग मुझसे पूछते हैं और टीम के साथी भी अक्सर यह सवाल करते हैं कि आप हर वक्त इतना आक्रामक और जोश में कैसे रहते हैं. मेरा जवाब है कि मेरे लिए यह बिल्कुल सामान्य है. मैं अपनी टीम को हर हाल में जीत दिलाना चाहता हूं. इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े, मैं तैयार हूं.
Up close and personal with @imVkohli!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
Coming back from a break, Virat Kohli speaks about the introspection, the realisation and his way forward! 👍
Full interview coming up on https://t.co/Z3MPyeKtDz 🎥
Watch this space for more ⌛️ #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/fzZS2XH1r1
कोहली कहते हैं कि मेरे लिए खेल को लेकर इतना जुनून कैसे है इसका बहुत आसान जवाब है. मुझे खेलना पसंद है. बड़े मुकाबले से पहले रन मशीन ने पाकिस्तान को चेता दिया है कि उनके इरादे क्या हैं. टी20 में विराट ने यूं तो कई मुकाम तय किए हैं लेकिन अभी तक वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: आज है महामुकाबला, कब, कहां, कैसे देखें... जानें सारी डिटेल
Ind Vs Pak महामुकाबले के लिए कोहली ने जमकर पसीना बहाया
मैदान पर वापसी से पहले कोहली ने काफी प्रैक्टिस की है. पहले उन्होंने मुंबई में अपने कोच की देख-रेख में प्रैक्टिस की थी और फिर दुबई पहुंचने के बाद भी जमकर पसीना बहाया है. कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में अच्छी फॉर्म में आने का भी संकेत दे दिया है. उन्होंने जमकर चौके-छक्के लगाए हैं.
पूर्व कप्तान दो साल से भी अधिक समय से खराब फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं. इस वजह से वह आलोचकों के निशाने पर भी हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से डेढ़ महीने के ब्रेक का ब्रेक ले लिया था और अब महामुकाबले के साथ मैदान पर वापसी कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो वह काफी प्रभावी है. भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार शाम 7.30 बजे से दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: पांच बार की चैंपियन श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से रौंदा, सुपर 4 की राह हुई आसान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Pak मैच में विराट कोहली जड़ देंगे टी20 का शतक, पक्की खबर है!