डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें एशिया कप 2022 में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सुपर 4 में पहुंची थीं. ग्रुप ए में ही पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रही थी. जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें सुपर 4 में पहुंचने में सफल रही हैं. दोनों ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर 4 में पहुंची हैं. भारतीय टीम ने जहां पाकिस्तान और हांगकांग से हराया था तो पाकिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर सुपर 4 में एंट्री मारी थी.
भारत को इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान
पाकिस्तान की गेंदबाजी इस टू्र्नामेंट में काफी शानदार रही है. भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट झटकने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हांगकांग को सिर्फ 38 रनों पर ढेर कर दिया. नसीम शाह और मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी ने प्रभावित किया है. बल्लेबाजी में मोहम्मद रिजवान का बल्ला लगातार आग उगल रहा है तो कप्तान बाबर आजम भी एशिया कप से पहले फॉर्म में थे और वो कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं. फखर जमान और इफ्तिखार अहमद के लिए भारतीय गेंदबाजों के रणनीति बनानी होगी.
Happy Birthday Mohammad Shami: पत्नी से विवाद, ट्रोलिंग... 5 बातें जो बनाती हैं शमी को फाइटर
बात अगर भारतीय टीम की करें तो हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मुकाबलों में काफी प्रभावित किया है. विराट कोहली की फॉर्म में वापसी भी टीम की ताकत को बढ़ाएगी. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन रोहित का बल्ला कब हल्ला बोलने लगे इसका अंदाजा किसी को नहीं होता. भारतीय टीम सुपर 4 में भी पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी तो पाकिस्तान पिछले मुकाबले में हार का बदला लेने दुबई में उतरेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Ind vs Pak Asia cup 2022 super 4
फिर से आमने-सामने होंगे भारत-पाक, इन पाकिस्तानियों से रहना होगा सावधान