डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान का मैच हो और वीरेंद्र सहवाग के किस्से न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता. दरअसल सहवाग ही वो खिलाड़ी हैं, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच के क्रिकेट को और रोमांचक बना दिया. सहवाग ने बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई तो की ही है, साथ ही जुबानी जंग में उनसे चार कदम आगे रहे हैं. आज हम सहवाग की उस पारी के बारे में बात करेंगे, जिसमें पाकिस्तानी तेंज गेंदबाज भी सहवाग के सामने  स्पिनर लगने लगे थे. 

साल 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में टेस्ट मैच खेला गया. जिसमें पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज ने 309 रन की पारी खेली थी. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने थे. सहवाग ने इस मैच को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि मैच से पहले पाकिस्तानी मीडिया में बातें चल रही थीं कि वो टेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं. आलोचक भी पीछे नहीं थे और उनकी बल्लेबाजी शैली को लेकर आलोचना जारी थी. 

BWF world Championship: एचएस प्रणॉय का शानदार खेल जारी, लक्ष्य को हराकर क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

स्टार-स्पोर्टस के शो में सहवाग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेली गई 309 रनों की पारी मेरी फेवरेट पारी है क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि सहवाग जैसा कोई ओपनर 300 का स्कोर भी बना सकता है. सहवाग ने कहा कि उस पारी अच्छी बात ये थी कि पाकिस्तान के खिलाफ उससे पिछली चार पारियों में मैंने रन नहीं बनाए थे. मैं टीम से ड्रॉप हो सकता है. ऐसे में मैने सोचा कि अगर इस बार मुझे 30-40 रन की शुरुआत मिल गई, तो मुझे इसे बड़ी पारी में तब्दील करना है. 

जब उन्होंने अख्तर और समी की नई गेंद को अच्छी तरह से खेल लिया तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया. वीरू ने कहा कि शोएब अख्तर और समी तेज गेंदबाज थे. तब अख्तर करीब 155 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे, जबकि समी की गति 145 किमी/घंटा की थी. जब इन दोनों के स्पेल खत्म हो गए, तो मेरे लिए शब्बीर और रज्जाक को खेलना आसान हो गया था. जब ये दोनों पेसर गेंदबाजी के लिए आए, तो मैंने महसूस किया कि मानो मैं स्पिनरों को खेल रहा था. वजह यही थी कि अख्तर और समी का 12 ओवरों का स्पेल खेलने के बाद मेरा आत्म विश्वास बढ़ गया था.

सहवाग ने इस मैच में 39 चौके और 6 छक्के जड़ दिए थे. उन्होंने इस मैच में 82.40 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और 375 गेंदों में 309 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत भारत एक पारी और 52 रनों से ये मैच जीतने में कामयाब रहा था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asia cup 2022 india vs pakistan rivalry virender sehwag favorite 309 runs in multan
Short Title
जब सहवाग ने एक ही मैच में जड़ दिए 39 चौके और 6 छक्के
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India vs Pakistan Sehwag 309
Caption

India vs Pakistan Sehwag 309 

Date updated
Date published
Home Title

जब सहवाग ने एक ही मैच में जड़ दिए 39 चौके और 6 छक्के, पाकिस्तानी गेंदबाज लगने लगे थे स्पिनर