डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के लिए अब सभी छह टीमें तय हो चुकी हैं. क्वालीफायर्स जीतने वाली हांगकांग ने ग्रुप A में अपनी जगह पक्की कर ली है. जहां एशिया की दो बड़ी टीमों के साथ उन्होंने लोहा लेना है. 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है. लेकिन रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी प्लेइंग 11 को चुनने में. भारतीय टीम में एक पोजिशेन में खेलने वाले कई खिलाड़ी हैं ऐसे में परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनना किसी भी कप्तान के लिए चुनौती हो सकती है.
विश्वकप 2021 के बाद से भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करनी शुरू की है. फेज चाहें कोई भी हो भारतीय बल्लेबाजी क्रम में ऐसे बल्लेबाज जरूर हैं, जो किसी भी क्रम पर आकर विरोधी गेंदबाजी को ध्वस्त करने का दम रखते हैं. यही वजह है कि विश्व कप के बाद से भारत ने 12 मुकाबले रन चेज करते हुए जीतें हैं, जबकि तीन बार उन्हें हार झेलनी पड़ी है. इन मैचों में दिनेशा कार्तिक से लेकर ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने कई बार फिनिशर की भूमिका निभाई है.
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा दिनेश कार्तिक के साथ पंत को भी प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे. अगर ऐसा होता है, तो मिडल ऑर्डर में सिर्फ सूर्याकुमार यादव बच जाएंगे. हालांकि पिछले कुछ मैचों को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रोहित की पहली पसंद पंत ही होंगे. इससे भी बड़ा सवाल ये है कि क्या केएल राहुल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे या विराट कोहली को मौका मिलेगा. विश्व कप में विराट ने ओपनिंग की भूमिका निभाई थी लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे असफल विश्व कप में से एक रहा था ऐसे में रोहित के साथ राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और विराट वन डाउन पर आएंगे.
जब सहवाग ने एक ही मैच में जड़ दिए 39 चौके और 6 छक्के, पाकिस्तानी गेंदबाज लगने लगे थे स्पिनर
एशिया कप 2022 के लिए संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Asia cup 2022: India playing 11!
पंत, कार्तिक या राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जानिए क्या हो सकती है भारत की प्लेइंग 11