डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. इससे पहले दोनों टीमें Asia Cup Final में तीन बार आमने सामने हुई हैं. जिसमें से दो बार श्रीलंका ने जीत हासिल की है तो एक बार पाकिस्तान को जीत मिली है. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का खिताब जीता है तो पाकिस्तान सिर्फ 2 बार चैंपियन बनने में सफल रही है. एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है जिसने 7 बार खिताब अपने नाम किया है.
श्रीलंका ने जीता एशिया कप 2022
आठ साल बाद 'श्रीलंका' फिर बनी एशिया कप 2022 चैंपियन, पाकिस्तान को एक तरफा हराया
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu#AsiaCupT20 #AsiaCupFinal #AsiaCup #Cricket #PAKvsSL #Rizwan pic.twitter.com/59fOsstHQM
वनिंदु हसरंगा ने मोहम्मद रिजवान और फिर मोहम्मद नवाज को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने लगातार अंतराल में विकेट निकाला और 147 रनों पर ऑलआउट कर दिया. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत है और श्रीलंका का ये छठा खिताब है. प्रमोद मधुशन ने 4 विकेट हासिल किए तो वनिंदु हसरंगा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके.
30 गेंदों में पाकिस्तान को चाहिए 70 रन
पूरे एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान ने फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. शुरुआत में दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रिजवान ने मोर्चा संभाला. टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं.
10 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 70 के पार
शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ पारी को संभाल लिया है. दोनों ने टीम को 10 ओवर में 60 के पार पहुंचा दिया है. रिजवान 40 रन बनाकर नाबाद हैं तो इफ्तिखार 19 रन बनाकर उनका साथ निबा रहे हैं.
पावरप्ले में पाकिस्तान ने गंवाए दो विकेट
एशिया कप 2022 में फ्लॉप रहे बाबर, पाकिस्तान की हालत खराब
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu #AsiaCup2022Final #AsiaCup #PAKvsSL #BabarAzam pic.twitter.com/olb3hREIad
पूरे टूर्नामेंट में आउट ऑफ फॉर्म नजर आए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. उन्हें 5 के स्कोर पर प्रमोद मधुशन ने आउट किया. इसके बाद उन्होंने अपनी अगली ही गेंद पर फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर दिया. 6 ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखान क्रीज पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान के सामने 171 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 171 रन का लक्ष्य, बताइए कौन जीतेगा फाइनल?
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu#AsiaCupT20 #AsiaCupFinal #AsiaCup #Cricket #PAKvsSL pic.twitter.com/NPfeaSoBtY
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. शुरुआत में 58 रनों पर आधी टीम को पवेलियन भेजने के बाद राजपक्षे की धमाकेदार पारी ने श्रीलंका को 170 रनों तक पहुंचा दिया है. उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के जड़े.
भानुका राजपक्षे ने जड़ा अर्धशतक
राजपक्षे ने बनाया अर्धशतक, श्रीलंका को पहुंचाया 150 रन के पार
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu#PAKvsSL #Rajpakshe #Srilanka #AsiaCupT20 #AsiaCupFinal #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/jiNBWIwFcC
9 ओवर में 58 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद भानिका राजपक्षे ने पहले वनिंदु हसरंगा के साथ मिलकर पारी को संभाला और उनके आउट हो जाने के बाद करुणारत्ने के साथ मिलकर टीम को एक अच्छे स्कोर की ओर बढ़ा दिया. उन्होंने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. 35 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने इस पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया.
100 के पार श्रीलंका
हसरंगा और राजपक्षे की जोड़ी ने श्रीलंका 100 रन के पार पहुंचाया, क्या पाकिस्तान कोमिलेगा 160 रन के पार का लक्ष्य?
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu#PAKvsSL #AsiaCup2022Final #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/fS2ziLGGXC
9 ओवर के भीतर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद भानुका राजपक्षे और वनिंदु हसरंगा ने शानदार बल्लेबाजी की है और दोनों ने मिलकर टी के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. 14 ओवर के बाद श्रीलंका ने 106 रन बना लिए हैं. राजपक्षे 37 रन बनाकर नाबाद हैं तो हसरंगा 16 गेंदों में 26 रन जड़ चुके हैं.
श्रीलंका की आधी टीम लौटी पवेलियन
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की शुरुआत उम्मीद मुताबिक नहीं हुई है. 9 ओवर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और टीम के खाते में सिर्फ 62 रन हैं. भानुका राजपक्षे 16 रन बनाकर नाबाद हैं तो वनिंदु हसरंगा ने चौके के साथ खाता खोला है. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने दो, शादाब खान, नसीम शाह और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.
पावरप्ले तक का खेल
श्रीलंका की खराब शुरुआत, सस्ते में हुए दोनों सलामी बल्लेबाज आउट
— DNA Hindi (@DnaHindi) September 11, 2022
पढ़िए लाइव अपडेट: https://t.co/jsHn8GvXyu#PAKvsSL #AsiaCup2022Final #AsiaCup #Pakistan pic.twitter.com/5CUoS2GTh2
नसीम शाह ने पहले ही ओवर में कुसस मेंडिज को आउट कर श्रीलंका की शुरुआत खराब कर दी. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में हारिस रऊफ ने पथुम निशंका को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दनुष्का गुणातिलका को रउफ ने क्लीन बोल्ड कर दिया. पावरप्ले तक श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाकर 42 रन बना लिए हैं. भानुका राजपक्षे 4 और धनंजय डिसिल्वा 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले श्रीलंका करेगी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
श्रीलंका की प्लेइंग 11:
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिज (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन और दिलशान मदुशंका.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Asia Cup 2022 Final Live Score: पाकिस्तान को ऑलआउट कर श्रीलंका ने छठी बार जीता खिताब