डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया ने एशिया कप से पहले भारत को जीत का ज्यादा दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा. इसकी वजह है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा की फॉर्म. रोहित ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर धमाकेदार पारियां खेली, तो राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. हालांकि कनेरिया ने कहा कि दोनों को देखना अभी बाकी है.
रोहित राहुल की फॉर्म पर नजर रख रहे हैं कनेरिया
कनेरिया ने कहा कि वह जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल के फॉर्म पर नजर गड़ाए हुए हैं और यह भी देखेंगे कि टूर्नामेंट से पहले दोनों टीम के चोटिल खिलाड़ी कितना फिट हो पाते हैं. उन्होंने कहा, "यह कहना थोड़ा जल्दी होगा. मैं जिम्बाब्वे सीरीज में केएल राहुल की फॉर्म देखना चाहता हूं क्योंकि वह चोट से वापसी कर रहे हैं. फिर पीठ की चोट से उबर रहे रोहित शर्मा पर भी सवाल है. पाकिस्तान टीम में नसीम शाह घुटने की चोट और फिर शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस को लेकर सवाल है. दोनों टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है."
दही हांडी फोड़ने वाले गोविंदाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, खेल का दर्जा मिला, सरकारी नौकरी मिलेगी!
कनेरिया ने कहा कि भारत का एशिया कप में अच्छा रिकॉर्ड है और जीत की 60 फीसदी संभावनाएं हैं क्योंकि उनके पास अच्छी गेंदबाजी है. हालांकि कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 40% जीत की संभावनाए बताईं. उनका मानना है कि व्हाइट बॉल में टीम को अपनी गेंदबाजी दुरुस्त करनी होगी. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम अच्छी मात्रा में टी 20 क्रिकेट खेल रही है. तो भारत की 60 प्रतिशत और पाकिस्तान की 40 प्रतिशत जीत की संभावनाए हैं. भारत को उनकी गेंदबाजी की ताकत के कारण 60 प्रतिशत. विश्व स्तरीय रविचंद्रन अश्विन, बिश्नोई, चहल, जडेजा के साथ भारत की स्पिन गेंदबाजी अच्छी है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
IND-PAK मुकाबले से पहले इन भारतीय गेंदबाजों की फॉर्म देख डर गया ये पाकिस्तानी, कह दी ये बात