डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान अब तक कुल 14 बार आमने सामने हुई हैं जिसमें से 8 बार पाकिस्तान को जीत मिली है, तो 5 बार पाकिस्तान ने भी जीत का स्वाद चखा है. दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका है.भारत-पाकिस्तान एक बार फिर से एशिया कप 2022 में भिड़ने के लिए तैयार हैं. 28 अगस्त को दुबई में शाम 7:30 बजे से ये मुकाबला शुरू होगा.
भारत और पाकिस्तान के कोई भी मुकाबला हो, उसका रोमांच अपने ररम पर पहुंच जाता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है लेकिन टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. पाकिस्तानी टीम और उनके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. उस मैच में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी. भारत का कोई भी गेंदबाज उनका विकेट नहीं ले सका था. उस मैच में रोहित शर्मा 0 पर आउट हो गए थे जो एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
शोएब अख्तर को लगा पूरा स्टेडियम उनके लिए बजा रहा तालियां, फिर सचिन ने पल भर में तोड़ा घमंड
पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कुल 367 रन बनाए हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 306 रन बनाए थे. श्रीलंका के ही पूर्व खिलाड़ी मार्वन अट्टापट्टू 261 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 255 रन बनाए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा का पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उम्मीद होगी कि ये दोनों उस रिकॉर्ड को बरकरार रखें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर आजम की उड़ चुकी है नींद, रोहित के इस रिकॉर्ड से परेशान है पूरा पाकिस्तान