डीएनए हिंदी: ICC World Cup 2023 Latest Updates- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान पर जोरदार जीत हासिल की. ग्लेन मैक्सवैल (Glenn Maxwell) की जोरदार पारी से मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में खेलना तय हो गया है, लेकिन इस जीत ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सामने संशय के बादल और ज्यादा गहरे कर दिए हैं. दरअसल इस वर्ल्ड कप में बेताज बादशाह की तरह खेल रही टीम इंडिया (Team India) का सेमीफाइनल खेलना तो बहुत पहले पक्का हो गया था, लेकिन अब तक उसके सामने अंतिम-4 में उतरने वाली टीम का फैसला नहीं हो सका है. इस फैसले को ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराकर थोड़ा और समय के लिए टाल दिया है. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने इस जीत में जो फॉर्म दिखाई है, उससे भी भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं गए हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पूरी तरह फॉर्म में लग रही है. ऐसे में यदि फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ा तो चुनौती 8 अक्टूबर को चेन्नई में हुए वर्ल्ड कप-2023 (World Cup 2023)  में भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच जितनी एकतरफा साबित नहीं होगी.

नीदरलैंड्स से है भारत का आखिरी मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में 8 मैच लीग स्टेज पर खेल चुकी है.भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में नीदरलैंड्स के साथ है. भारत की फॉर्म को देखते हुए यह मैच महज एक औपचारिकता जैसा माना जा रहा है. यह लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा, जिसके बाद 15 और 16 नवंबर को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. हालांकि भारत के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अच्छा प्रैक्टिस सेशन भी साबित हो सकता है.

पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 भारत, यही बात चिंता की

भारत ने सभी 8 मैचों में जीत हासिल करने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जाना भी पक्का कर लिया है. यह पहला स्थान ही भारत के लिए चिंता की बात बन रही है. दरअसल पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम पक्के कर लिए हैं. वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल के हिसाब से 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल मैच में पॉइंट्स टेबल की दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच मैच होना है. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में से कोई भी टीम दूसरे या तीसरे नंबर पर रहे, लेकिन 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच होगा. इसके उलट भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में किससे होगा, यह बात अब और ज्यादा उलझ चुकी है.

पॉइंट्स टेबल के तीन मेहमान हैं सेमीफाइनल में चौथी सीट के दावेदार

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 8-8 मैच खेलकर 8-8 अंक कमाए हैं. रनरेट में भी तीनों टीमों के ज्यादा अंतर नहीं है. यदि अफगानिस्तान आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देता तो वह कंगारूओं के बराबर 10-10 अंक कर लेता. इसके बाद उसका सेमीफाइनल में खेलने का मामला उसके और ऑस्ट्रेलिया के अपने-अपने आखिरी मैच पर टिक जाता. अफगानिस्तान अपना बचा हुए मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा यानी उसके मैच जीतने के चांस कम ही हैं. 

इसके उलट पॉइंट्स टेबल में तीनों टीमों में सबसे अच्छी परफॉर्मेंस न्यूजीलैंड की लग रही है, जिसे अपना आखिरी मैच श्रीलंका के साथ खेलना है. श्रीलंका के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड का यह मैच आसानी से जीतना तय दिख रहा है यानी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस सबसे ज्यादा हैं.

पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है. हालांकि इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है, लेकिन कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान का भी रहा है. पाकिस्तान के लिए केवल अच्छी खबर ये है कि अपने आखिरी मैच में उसे पॉइंट्स टेबल की अपनी दोनों साथी टीमों यानी अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के आखिरी मैच के बाद उतरना है. न्यूजीलैंड अपना मैच 9 नवंबर को खेलेगी, जबकि अफगानिस्तान का मैच 10 नवंबर को होगा. 

इस लिहाज से देखा जाए तो इन तीनों टीमों में से जिसका मैनेजमेंट ज्यादा अच्छी गणित जानता होगा, उसके सेमीफाइनल में खेलने के चांस ज्यादा अच्छे होंगे.

भारत का विजय रथ रोकने में सक्षम हैं ये तीन टीमें

अब बात की जाए भारत के मुकाबले की तो वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहुंचने की दावेदार तीन टीमें ऐसी हैं, जो टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप में अब तक लगातार चलते आ रहे तूफानी जीत के सिलसिले को रोकने का दमखम रखती हैं. इनमें पहली टीम पाकिस्तान है, जिसके साथ भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में ही हो सकता है. दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है, जबकि तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है. 

  1. पाकिस्तान की परफॉर्मेंस इस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी नहीं रही है. वह केवल भाग्य के भरोसे ही सेमीफाइनल की दहलीज तक पहुंची है. दरअसल पाकिस्तान को पिछले 2 मैच में से एक में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भाग्य के सहारे ही मिली है. न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे, जो उनकी जीत पक्की कर रहे थे. लेकिन अचानक आई बारिश ने सबकुछ पलट दिया और डकवर्थ-लुइस नियम के चलते पाकिस्तान को जीत मिल गई. ऐसे खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान का अंदाज अलग ही होता है. सेमीफाइनल में तो पाकिस्तानी टीम भारत से लीग स्टेज पर मिली करारी हार का बदला भी लेना चाहेगी.
  2. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पहले दोनों मैच बुरी तरह हारने के बाद कंगारू टीम अलग ही रौ में है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 6 मैच देखें तो परफॉर्मेंस लगातार अलग लेवल पर पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने 16 अक्टूबर को श्रीलंका को 36वें ओवर में 5 विकेट से, 20 अक्टूबर को पाकिस्तान को ऑलआउट कर 46वें ओवर में ही 62 रन से, 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स को 309 रन से, 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को रोमांचकारी मैच में 5 रन से, 4 नवंबर को इंग्लैंड को 49वें ओवर में ऑलआउट कर 33 रन से और 7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ 19 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की यह फॉर्म भारत के लिए खतरा हो सकती है.
  3. दक्षिण अफ्रीका को भारत ने रिकॉर्ड 243 रन से लीग स्टेज पर हराया है, लेकिन इसके बावजूद यह टीम हल्की नहीं मानी जा सकती है. भारत से हार से पहले दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैच जीते हैं, जिनमें से 3 में उसने 190 रन, 149 रन और 229 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. जीत का यह अंतर दक्षिण अफ्रीकी टीम की जोरदार फॉर्म को दिखाता है. साथ ही भारत से बदला लेने का जज्बा भी दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिल में होगा. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत के लिए नॉकआउट राउंड के दोनों ही मैच बेहद कठिन साबित होने वाले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
these three teams would stop Indian Cricket Team winning streak in world cup 2023 read Team India latest news
Short Title
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के भी समीकरण बदले, जानें किससे होगा सेमीफाइनल, कौन रोक सकता
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rohit Sharma (File Photo)
Caption

Rohit Sharma (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिए भारत के समीकरण, जानें किससे होगा सेमीफाइनल

Word Count
1143