डीएनए हिंदी: BharatPe के एक्स को फाउंडर अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में भारत पे ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर कंपनी के धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में 28 पन्ने की एक याचिका दायर की है और अशनीर से 88 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. अब इस आरोप के बाद अशनीर ने भी भारत पे (BharatPe) के को फाउंडर शाश्वत नकरानी (BharatPe Co Founder Shashvat Nakrani) पर ट्विटर (Ashneer Grover Tweet) पर हमला बोला है.
अशनीर ग्रोवर का शाश्वत नकरानी पर हमला
अशनीर ग्रोवर ने हमला ऐसे समय में किया है जब भारतपे यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुका है. अशनीर ग्रोवर ने शाश्वत के पोस्ट पर हमला करते हुए कह डाला कि जब उन्हें जरुरत पड़ती थी तो एहसान मांगने से नहीं कतराते थे, लेकिन जब मेरी बारी आई उन्होंने कभी मेरा साथ नहीं दिया.
अशनीर ग्रोवर ने पोल खोला
अशनीर ग्रोवर ने पोस्ट में बताया कि शाश्वत नकरानी ने कुछ साल पहले IIT से अपनी डिग्री पूरी करने के लिए ऑफिस से एक साल के लिए बंक करने के लिए रिक्वेस्ट की थी और इन्वेस्टर्स को यह बात न बताने के लिए कहा था. इस दौरान शाश्वत ने अशनीर से सैलरी भी न रोकने के लिए अनुरोध किया था. अशनीर ग्रोवर ने अपने लफ्जों में शाश्वत नकरानी को दोगला कह दिया है.
बता दें कि साल 2018 में अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी ने मिलकर भारतपे (BharatPe) को लॉन्च किया था. उसके बाद अशनीर की पत्नी माधुरी जैन ने भी कंपनी को ज्वाइन कर लिया था. हालांकि कंपनी ने मार्च 2022 में अशनीर और उनकी पत्नी पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने, जालसाजी करने के आरोप में इस्तीफा ले लिया था. उसके बाद अब तक यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: महज 25 हजार रुपये से शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BharatPe के यूनिकॉर्न बनने के बाद भी Ashneer Grover नहीं छोड़ रहे पीछा, अब इस शख्स को बता दिया 'दोगला'