डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि अनुमान को अपने पहले के सात प्रतिशत के अनुमान से घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया.
हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने नवीनतम द्विमासिक मौद्रिक नीति (RBI MPC Meet) की घोषणा करते हुए कहा कि आर्थिक विकास प्रक्षेपण में गिरावट के बावजूद, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहेगा.
उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अभी भी काफी लचीला बना हुआ है. बहरहाल दुनिया भर में इन्फ्लेशन होने के बावजूद भी भारत को आशावादी नजरों से देखा जा रहा है. बता दें कि आरबीआई ने सितंबर में भी अपने विकास अनुमान को पार कर लिया था.
विश्व बैंक ने मंगलवार को 2022-23 के लिए भारत के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को संशोधित कर 6.9 प्रतिशत कर दिया, जो कि पहले के 6.5 प्रतिशत था.
यह भी पढ़ें:
RBI MPC Meet: लगातार पांचवीं बार नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि, लोन हुआ महंगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
RBI ने FY23 के लिए GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन को घटाकर 6.8% किया, क्या व्यापार पर पड़ेगा असर?