डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार करती है. दावा किया जा रहा है कि अब किसानों को 8,000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक मदद मिल सकती है. किसानों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है. नवंबर 2022 से ही किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
अब तक केंद्र सरकार हर 4 महीने पर किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खातों में भेजती रही है. किसानों को इस योजना के बेहद मदद मिली है. वे अपनी कृषि से संबंधित छोटी-बड़ी जरूरतों को इस राशि से पूरी कर लेते थे.
किन किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ छोटे किसानों को मिलता है. देश के करीब 8 करोड़ किसान योजना का लाभ उठाते हैं. यह किसान और उनके परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक मदद है. कृषि विशेषज्ञ और केंद्र की योजनाओं पर मजबूत पकड़ रखने वाले डॉक्टर शाहिद अख्तर कहते हैं कि इस योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है, जो परिवार का मुखिया होता है.
2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आर्थिक तौर पर कमजोर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के लिए वही किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. किसान को किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए. साल 2019 में शुरू केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने किसानों के जीवन में पर्याप्त बदलाव लाए हैं.
मनीष सिसोदिया की एक और मुश्किल, अब फीडबैक यूनिट केस में चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन की क्या है प्रक्रिया?
- पीएम किसान की वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
- 'फॉर्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करें.
- अब, 'न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
- 'रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन' या 'अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन' सलेक्ट करें.
- अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें, राज्य का चयन करें और 'गेट OTP' पर क्लिक करें.
- ओटीपी भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ें.
- राज्य, जिला, बैंक और पर्सनल डीटेल्स भरें.
- आधार के अनुसार अपना डीटेल्स भरें.
- सबमिट फॉर आधार ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
- आधार अथेंटिकेशन कंप्लीट होने के बाद जमीन से संबंधित सभी डीटेल्स भरें.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें और सेव बटन क्लिक करें.
- आपको रजिस्ट्रेशन के स्वीकार होने या खारिज होने से संबंधित एक मैसेज मिल जाएगा. इसके बाद आप इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किन किसानों को मिलती है पीएम किसान योजना के तहत किस्त, कैसे करें आवेदन, जानिए सबकुछ