डीएनए हिंदी: कच्चे तेल के दाम में गिरावट जरूर देखी जा रही है, लेकिन भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा. शुक्रवार यानी 10 मार्च, 2023 को भी देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं दिखा. पिछले करीब 9 महीनों से जो रेट चला आ रहा है वो आज भी बरकरार रहा. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर. वहीं मुंबई में पेट्रोल का दाम 106.31 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर.
आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव 21 मई, 2022 को आया था जब बढ़ती कीमतों से परेशान जनता को सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी.
ये भी पढ़ें: सस्ता और 100% शुद्ध सोना खरीदने का आज है आखिरी मौका, सरकार की इस स्कीम का तुरंत उठाएं फायदा
देश के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम
- चेन्नई में पेट्रोल का रेट Rs 102.63 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 94.24 प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल का रेट Rs 106.03 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 92.76 प्रति लीटर है.
- बेंगलुरु में पेट्रोल का रेट Rs 101.94 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 87.89 प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल का रेट Rs 96.57 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 89.76 प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: DigiLocker: अपने WhatsApp पर आधार कार्ड और पैन कार्ड को ऐसे करें एक्सेस, अपनाएं ये टिप्स
- नोएडा में पेट्रोल का रेट Rs 96.79 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 89.96 प्रति लीटर है.
- गुरुग्राम में पेट्रोल का रेट Rs 97.18 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 90.05 प्रति लीटर है.
- चंडीगढ़ में पेट्रोल का रेट Rs 96.20 प्रति लीटर और डीजल का रेट Rs 84.26 प्रति लीटर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट के बाद क्या है आपके शहर में पेट्रोल डीजल का दाम, करें चेक