डीएनए हिंदी: घरेलू एलपीजी रसोई गैस कनेक्शन कल से आपकी जेब पर ज्यादा बोझ डालने वाला है. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमत में वृद्धि कर दी है. नई कीमत के मुताबिक अब 14.2 किलोग्राम के LPG Gas का कनेक्शन लेने के लिए ग्राहकों को 2,200 रुपये देना होगा. पहले एक सिलेंडर का कनेक्शन लेने के लिए 1,450 रुपये देने होते थे लेकिन अब इसमें 750 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. ये नई कीमत 16 जून 2022 से लागू हो रही है. साथ ही यह भी बता दें कि एलपीजी गैस का सिलेंडर लेने के दौरान सिक्योरिटी के तौर पर 4,400 रुपये देने होंगे. पहले इसके सिक्योरिटी के लिए 2,900 रुपये देने होते थे.

इतनी कीमत देनी होगी

ग्राहकों को अब नए कनेक्शन में लगने वाले रेग्युलेटर के लिए 250 रुपये देने होंगे पहले इसके लिए मात्र 150 रुपये चुकाने होते थे. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पांच किलो के सिलेंडर की सिक्योरिटी की कीमत पहले 800 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,150 रुपये हो गई है.

उज्ज्वला योजना पर भी भारी पड़ी महंगाई

केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के ग्राहकों को भी नई दरें लागू होने से झटका लगा है. उज्ज्वला योजना के ग्राहक यद‍ि अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल कराते हैं तो उन्हें दूसरे सिलेंडर के ल‍िए बढ़ी हुई स‍िक्‍योर‍िटी जमा करानी होगी. हालांक‍ि वहीं अगर कोई नया कनेक्शन ले रहा है तो उसे पहले वाली ही निर्धारित सिलेंडर की सिक्योरिटी देनी होगी.

क‍िस पर कितने रुपये देने होंगे

नान सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत - 1065 रुपये
स‍िलेंडर के ल‍िए सिक्योरिटी राशि - 2200 रुपये
रेग्युलेटर के लिए सिक्योरिटी - 250 रुपये
पासबुक के लिए - 25 रुपये
पाइप के लिए - 150 रुपये
अब 3690 रुपये में म‍िलेगा नया कनेक्शन

यानी अब अगर आप एक स‍िलेंडर वाला नया गैस कनेक्शन लेने जाते हैं तो इसके ल‍िए आपको 3,690 रुपये का पेमेंट करना होगा. वहीं चूल्हे के लिए अलग से पेमेंट करना होगा.

यह भी पढ़ें:  सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब सरकारी पैसे पर खरीद सकेंगे iPad

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LPG Gas Connection: Getting LPG connection has become expensive, now you will have to pay Rs 2,200
Short Title
LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे 2,200 रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एलपीजी गैस कनेक्शन की कीमत में वृद्धि
Caption

एलपीजी गैस कनेक्शन की कीमत में वृद्धि

Date updated
Date published
Home Title

LPG Gas Connection: रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, अब देने होंगे 2,200 रुपये