डीएनए हिंदी: भारत इमर्जिंग मार्केट का सबसे बड़ा बॉन्ड मार्केट है हालांकि यह ग्लोबल इंडेक्स के दायरे में नहीं आता है. बहरहाल बैंकर्स का अनुमान है कि जल्द ही हालात बदल सकते हैं और भारत को अरबों डॉलर का फायदा हो सकता है. मालूम हो कि रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से रूस को बॉन्ड इंडेक्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जिसका फायदा भारत को मिल सकता है.
सितंबर तक इमर्जिंग मार्केट्स बॉन्ड इंडेक्स में भारत हो सकता है शामिल
ब्लूमबर्ग ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanely) को उम्मीद है कि सितंबर महीने के बीच तक जेपी मॉर्गन एंड चेस कंपनी के इमर्जिंग मार्केट्स बॉन्ड इंडेक्स (Emerging Market Bond Index) में भारत को शामिल किया जा सकता है. हालांकि इसकी असलियत में एंट्री अगले साल होने का कयास है.
Goldman Sachs Group Inc को इस साल की चौथी तिमाही में अनाउंसमेंट होने और साल 2023 की दूसरी या तीसरी तिमाही में शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है. बता दें कि दोनों से ही भारत को 10 फीसदी का वेट मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है. अगर ऐसा हो जाता है तो भारत में लगभग 30 अरब डॉलर का इनफ्लो हो सकता है.
आसानी से विदेशी निवेशक भारत में कर सकेंगे निवेश
ग्लोबल इंडेक्स में हाई यील्ड वाले इंडियन सॉवरेन बॉन्ड्स (Indian Sovereign Bonds) मिलने से विदेशी निवेशक 1 लाख करोड़ डॉलर के डेट मार्केट और एशिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी में आसानी से निवेश कर सकेंगे. बता दें कि रूस युक्रेन के बीच लड़ाई की वजह से जेपी मॉर्गन ने रूस को इंडेक्स से बाहर कर दिया है जिसकी वजह से उसने भारत को इंडेक्स कंपाइलर्स भारतीय डेट से उसकी जगह भरने के लिए मोटिवेट किया है.
यह भी पढ़ें:
New Labour Law: जल्द ही लागू हो सकता है नया श्रम कानून, होंगे ये फायदे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत को हो सकता है अरबों डॉलर का मुनाफा, ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में जल्द कर सकता है एंट्री