डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत साल 2019 से किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिए जाते हैं. खास बात यह है कि अब तक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में 10 किस्तें आ चुकी हैं. वहीं खबरें हैं कि जल्द ही अब 11वीं किस्त आने वाली है लेकिन इससे पहले यदि आपके आवेदन में कुछ गलतिया हैं तो यह खबर आपके काम की है.
PM Kisan Yojna के आवेदन में हो गई गलती?
इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि पंजीकृत किसान से संबंधित सभी जानकारियां सही हों. अगर बैंक खाता, जेंडर, आधार कार्ड आदि से संबंधित कोई जानकारी गलत है तो किसान के खाते में पैसे आने में दिक्कत होती है. किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसान की अगर कोई जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर गलत दर्ज हो गई है तो उसको सुधारा जा सकता है.
यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो. बैंक अकाउंट, लिंग, आधार संख्या आदि अगर गलत दर्ज है तो उसे ठीक करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई पैसा भी नहीं चुकाना पड़ता है.
ऐसे ऑनलाइन करें आवेदन
- आवेदन के लिए सबसे पहले PM Kisan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan. gov. in पर जाएं.
- Home Page पर दाईं ओर आपको Farmer’s corner का ऑप्शन देखने को मिलेगा.
- फॉर्मर ऑप्शन के सबसे नीचे Help-Desk लिखा नजर आएगा.
- Help-Desk के ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर Gate Data के बटन पर क्लिक करें.
- एक विंडो खुल जाएगी जहां पर आपको आपकी जानकारियां दिखेंगी.
- यहां Grievance Type का एक Box होगा. इस बॉक्स पर क्लिक कर जो भी गलती आपको सुधारनी है, उस पर क्लिक करें.
- मान लें कि आपका बैंक अकाउंट गलत है तो आपको Account Number Is Not Corrected के ऑप्शन का चयन करना होगा.
- अब नीचे Description Box में आपको हिंदी या अंग्रेजी में अपने अकाउंट नंबर की सही जानकारी देनी होगी.
- यह जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा.
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- आपने पीएम किसान योजना के तहत बैंक अकाउंट नंबर बदलने के लिए पीएम किसान के सक्षम अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करा दी है. कुछ दिनों के भीतर बैंक अकाउंट की जानकारी संशोधित कर दी जाएगी.
Google Play Store ने कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाई पाबंदी, क्या है सख्ती की वजह
आसानी से आएगा योजना का पैसा
गौरतलब है कि इस फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करते ही आपकी जानकारियां अपडेट नहीं होंगी. इस फॉर्म को सक्षम अधिकारी द्वारा देखा जाएगा और फिर इस पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारियों के दुरुस्त होने में समय लगेगा. ऐसे में जानकारी सही पाएं जाने पर आपके खाते में PM Kisan Yojana का पैसा आसानी से आएगा.
Prashant Kishor ने फिर दिखाया कांग्रेस को आईना, नेताओं के अड़ियल रवैए पर कहा- ये लोग...
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments