डीएनए हिंदी: फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance IPO) का IPO आज निवेशकों के लिए खुल गया है. इस सप्ताह DCX Systems के बाद सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला यह दूसरा आईपीओ है. फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस द्वारा निवेशित है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह IPO 4 नवंबर तक खुला हुआ है.
फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस के आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो इसके लिए 350 रुपये से लेकर 368 रुपये के बीच रखा गया है. इसमें 13,695,466 इक्विटी स्टॉक्स की बिक्री की पेशकश की गई है. इस आईपीओ के शेयर आने वाले 15 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.
आईपीओ से कितना फंड जुटाने का है लक्ष्य?
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,106 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. साथ ही इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1.36 करोड़ शेयरों का इन्वेस्टर्स से जुटाने की तैयारी है.
फंड का कहां होगा इस्तेमाल?
कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए नए इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल करेगी.
आईपीओ का लॉट साइज
निवेशक कम से कम 40 स्टॉक्स और 40 के मल्टीप्ल के लिए बिड लगा सकते हैं. यानी कि रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,720 रुपये प्रति लॉट के लिए लगाना होगा.
क्या करती है फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस
साल 2010 में माइक्रोफाइनेंस को शुरू किया गया था. यह दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में उन महिलाओं को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है जो बैंकिंग सर्विसेज की पहुंच से दूर हैं. जून तिमाही के अंत में फ्यूजन का ग्रास AUM लगभग 73.89 अरब रुपये था जो कि अब 59.6 प्रतिशत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 9,000 रुपये की होगी बढ़ोतरी, HRA में होगी वृद्धि
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Fusion Microfinance IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला IPO, 4 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश