Financial Rules Change: वित्त से जुड़े कई नियमों में हर महीने बदलाव आता है. बैंक अपनी पॉलिसी तय करते हैं तो सरकार के उठाए कदमों का असर कुछ नियमों पर पड़ता है. इसका प्रभाव हमारी-आपकी जेब पर भी होता है. इस बार भी 1 अगस्त से कुछ नियम बदलने जा रहे हैं, जिनसे हम सीधे प्रभावित होंगे. पेट्रोल-डीजल के दाम रिवाइज होंगे तो LPG गैस सिलेंडर की कीमतों का भी निर्धारण नए सिरे से होगा. इसके अलावा HDFC Bank और Google Maps के कुछ नियमों में हुए बदलाव से भी हमारी जेब प्रभावित होगी. चलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि 1 अगस्त से किन 5 नियमों में बदलाव का असर हमारी जेब पर पड़ेगा.

1. नए सिरे से तय किए जाएंगे LPG गैस सिलेंडर के दाम

सरकार हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस की कीमतों की समीक्षा करती है. तेल कंपनियों से बात करने के बाद तय किया जाता है कि गैस के दाम महंगे होंगे या उनमें थोड़ी राहत दी जाएगी. जुलाई महीने में सरकार ने कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतें घटाई थीं. इस बार उम्मीद की जा रही है कि सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी थोड़ा बदलाव कर सकती है और इनमें थोड़ी रियायत कस्टमर्स को दे सकती है.

2. पेट्रोल-डीजल के भी बदल जाएंगे दाम

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों की भी समीक्षा करती हैं. इंटरनेशनल लेवल पर तेल के मौजूदा दामों और भविष्य में उनमें होने जा रहे बदलाव की संभावना देखी जाती है. इसके बाद तेल कंपनियां घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल महंगे होंगे या सस्ते, ये तय करती है. इस बार भी 1 अगस्त को इन दोनों ईंधन के दाम रिवाइज किए जाएंगे.

3. HDFC Bank का रखते हैं क्रेडिट कार्ड तो जान लीजिए)

यदि आपके पास एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको बता दें कि 1 अगस्त से बैंक के ट्रांजेक्शन रूल्स बदल रहे हैं. अब आप यदि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge और अन्य ऐसी ही सर्विस के जरिये किराये का भुगतान करेंगे तो इस पर 1% ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा, जो अधिकतम 3,000 रुपये होगा. कार्ड से फ्यूल पेमेंट करने पर 15,000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन उससे ऊपर का फ्यूल ट्रांजेक्शन करने पर 1% चार्ज लगेगा, जो अधिकतम 3,000 रुपये होगा. कार्ड के ईजी-ईएमआई विकल्प का लाभ उठाने पर 299 रुपये प्रोसेसिंग फीस वसूली जाएगी. 

4. गूगल मैप की सेवाएं अब होंगी सस्ती

गूगल मैप (Google Maps) भी 1 अगस्त से भारत में अपनी सेवाओं को सस्ती कर रहा है. गूगल मैप की प्रोफेशनल सेवाएं लेने पर 1 अगस्त से 70% कम फीस देनी होगी. खास बात ये है कि अब आपको ये फीस डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में पेमेंट करने की छूट मिलेगी. इसका लाभ उन वेबसाइट्स, ऐप्स और कंपनियों को मिलेगा, जो गूगल मैप की सेवाएं प्रोफेशनली लेती हैं. आम यूजर्स से गूगल मैप पहले ही कोई चार्ज नहीं वसूलता है. 

5. बैंकों में हैं महीने में 13 छुट्टी, अपने पेमेंट का रखें ध्यान

अगस्त के महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके चलते आपका पेमेंट अटक सकता है या आपको यदि कोई ऐसा ट्रांजेक्शन करना है, जिसे ना करने पर पेनल्टी लग सकती है तो आपको इन छुट्टियों का ध्यान रखना होगा. बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार यानी वीकेंड की 6 छुट्टियां रहेंगी, जबकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षा बंधन व 26 अगस्त को जन्माष्टमी समेत कुल 7 छुट्टियां विभिन्न त्योहारों के कारण रहेंगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Financial Rules changes from august 1 lpg gas cylinder price Hdfc bank card august me badalenge kai niyam
Short Title
Rules Change: 1 अगस्त से बदल रहे ये 5 नियम, गैस सिलेंडर की बदल जाएगी कीमत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rules Change
Date updated
Date published
Home Title

Rules Change: 1 अगस्त से बदल रहे ये 5 नियम, गैस सिलेंडर की बदल जाएगी कीमत

Word Count
612
Author Type
Author