डीएनए हिंदी: CUET 2022 आवेदनकर्ताओं के लिए खुशखबरी है. अब CUET 2022 के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है. इस बारे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने गुरुवार जानकारी दी. UGC ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए एप्लीकेशन की समय सीमा 22 मई तक बढ़ा दी है. उम्मीद जताई कि इससे छात्रों को CUET के लिए अप्लाई करने के लिए और ज्यादा समय मिलेगा. इस दौरान यूजीसी ने जानकारी दी कि आवेदन सुधार विंडो 25 मई से लेकर 31 मई रात 12 बजे तक खुली रहेगी. जो आवेदनकर्ता CUET 2022 के अप्लाई करना चाहते हैं वो दिए गए तारीख के अंदर अप्लाई कर सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले आवेदन की समय सीमा 6 मई को खत्म होने वाली थी.
UGC का बयान
UGC ने एक नोटीफिकेशन में कहा कि ”हम कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22-05-2022 तक बढ़ा रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह छात्रों को CUET के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा.”
We are extending the last date for application submission for Common University Entrance Test (CUET) up to 22-05-2022. We hope that this will provide additional opportunity to the students to apply for CUET: University Grants Commission (UGC) pic.twitter.com/LmcfnBlsQi
— ANI (@ANI) May 5, 2022
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इस बारे में कहा था कि वह CUET 2022 आवेदन जमा करने और फी पेमेंट विंडो 6 मई को बंद कर देगी. साथ ही NTA ने उम्मीदवारों को ध्यान रखते हुए मौका चूकने से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए भी कहा था.
CUET 2022: कैसे करें अप्लाई?
- ऑफिशियल वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- पर्सनल डिटेल और कांटेक्ट एड्रेस भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- सिस्टम से मिले हुए रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करें.
- अब CUET 2022 एप्लीकेशन को पूरा करें.
- फोटोग्राफ, सिग्नेचर, कक्षा 10 के डाक्यूमेंट्स और जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब अपना एप्लीकेशन जमा करें.
मालूम हो कि CUET 2022 देश भर के 547 शहरों और भारत के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
LIC IPO: शेयर पाने के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स, झट से हो जाएगा काम
- Log in to post comments
CUET 2022: यूजीसी ने दी खुशखबरी, बढ़ाई आवेदन करने की तिथि, जानिए शेड्यूल