डीएनए हिंदी: PM मोदी ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में देशवासियों को अगले 25 सालों में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने की बात कही है. विकसित राष्ट्र बनने के लिए हमें कई मोर्चों पर आत्मनिर्भर होने की जरुरत होगी. अगर वस्तुओं के आयात को ही भारत संतुलित कर सके तो बहूमूल्य विदेशी मुद्रा बचाने  के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी. इससे रोजगार का सृजन होगा, प्रति व्याक्ति आय बढ़ेगी, इससे हम विकसित भारत के सपने को साकार सर सकेगें. 

12 लाख करोड़ से ज्यादा का है देश का कुल तेल आयात का बिल  

देश का कच्चे तेल और पेट्रोल उत्पादों के आयात 12 लाख करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. मौजूदा वित्त वर्ष मे ये ज्यादा हो जाएगा. देश जितना जल्दी इसके विकल्पों की ओर अग्रसर होगा उतना ही देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.  
इसके बाद  कन्जयूमर इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रानिक पुर्जे, टेलीकाम इंस्ट्रूमेंट, इलेक्ट्रानिक इस्ट्रूमेंट का आयात 4 लाख करोड़ से ज्यादा का हो जाएगा. इनमें से अधिकतर चीन और ASEAN देशों से आता है.

https://datawrapper.dwcdn.net/X4Cdf/1/

भारत में सोने का व्यापार

सोने के लिए भारत का मोह सब जानते हैं. देशवासियों के इस स्वर्णमोह के लिए देश 3.44 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा चुकाता है.  
खाद्य तेल के मामले में भारत अभी भी आत्मनिर्भर नहीं है पिछले साल 2021-22 में भारत का खाद्य तेल आयात बिल 1.41 लाख करोड़ का था. 

देश के तिलहन का उत्पादन बढ़े तो ये सारा पैसा किसान को मिलेगा

इस रकम को समझने के लिए एक आकंड़ा काम आएगा. पिछले साल खरीफ के सीजन में देश के 77 लाख किसान परिवारों ने जब अपना धान MSP पर सरकार को बेचा तो उसकी कुल कीमत 1.18 लाख करोड़ रुपये की थी.  वहीं देश की कृषि के लिए  उपयोग होने वाली फर्टिलाईजर का भी देश 1.05 लाख करोड़ से ज्यादा का आयात करता है. 
 
दुश्मन नम्बर एक चीन से भारत का सबसे ज्यादा आयात  

देश के पहले CDS स्वर्गीय बिपिन रावत ने कहा था कि देश का शत्रु नम्बर एक चीन है. कारण कोई भी हो मगर इसी चीन से ही भारत सबसे ज्यादा आयात करता है. साल 2021-22 में भारत ने चीन से 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का आयात किया जो कि भारत के कुल आयात बिल का 15 प्रतिशत से ज्यादा है.  एक मुश्किल पड़ोसी के उपर इतनी अधिक निर्भरता भारत के आर्थिक सुरक्षा के लिए भी खतरा है. दूसरे नम्बर पर संयुक्त अरब अमीरात (3.34 लाख करोड़ रुपये)  और तीसरे नम्बर पर अमेरिका (3.23 लाख करोड रुपये) का है.  भारत को निर्यात करने वाले पांच बड़े देशों में मध्य एशिया के 3 देश हैं जिनसे भारत कच्चा तेल खरीदता है.
 
https://datawrapper.dwcdn.net/Py4gH/1/

कितना है देश का व्यापार घाटा ?

देश का आयात जब देश के निर्यात से ज्यादा होता है तो इसे व्यापार घाटा कहते है. पिछले कई दशकों से भारत व्यापार घाटा बना हुआ है. वित्त वर्ष 2011-12 में देश का आयात बिल 45.72 लाख करोड़ था, जबकि निर्यात 31.47 लाख रुपये का हुआ था. भारत का व्यापार घाटा 14.25 लाख करोड़ का था. मौजूदा हालात बताते हैं कि इस साल ये और भी ज्यादा बढ़ सकता है.  
 
https://datawrapper.dwcdn.net/lK7zI/1/

व्यापार घाटा बढ़ने का नुक्सान 
 
व्यापार घाटे का मतलब है कि देश विश्व के बाजार में अपने उत्पादों को नहीं बेच पा रहा है. व्यापार करने के लिए उसे विदेशी मुद्रा चुकानी पड़ती है जिससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार पर नकारात्मक असर पड़ता है. व्यापार घाटा बढ़ने से देश की विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव बढ़ता है.  
 
कैसे बढ़ रहा है भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ? 

ऐसे में सवाल उठता है कि भारत का व्यापार घाटा कई दशकों से है. मगर इसके बाद भी देश का विदेशी मुद्रा भंडार कैसे बढ़ रहा है. दरअसल भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ‘अर्जित’ नहीं है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दरअसल भारत में विदेशी कंपनियों द्वारा किया गया निवेश है. शेयर मार्केट में किए गए विदेशी निवेश को FPI कहा जाता है वहीं देश में किए गए स्थायी निवेश को FDI (Foreign Direct Investment) कहा जाता है.

यह भी पढ़ें:  SBI WhatsApp Banking: SBI ने लॉन्च की WhatsApp बैंकिंग, जानें बैंकिंग डिटेल्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
China is the biggest obstacle in the path of self-reliant India more than 15% of the country's import comes
Short Title
आत्मनिर्भर भारत की राह में China सबसे बड़ा रोड़ा, देश का 15 % से ज्यादा Import
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आत्मनिर्भर भारत
Caption

आत्मनिर्भर भारत

Date updated
Date published
Home Title

आत्मनिर्भर भारत की राह में China सबसे बड़ा रोड़ा, देश का 15 % से ज्यादा Import ‘दुश्मन नम्बर 1’ से होता है