डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) तलाश रहे युवाओं के लिए रेलवे में अच्छा मौका है. रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के लिए 50 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट cr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2023 है. योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आखिरी तारीख से पहले-पहले अपना फॉर्म भर लें. क्योंकि आखिरी दिन वेबसाइट पर ज्यादा लोगों के अप्लाई करने की वजह से फीस और फॉर्म समबिट करने में दिक्कतें आती हैं.
योग्यता और आयु सीमा
- जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भरने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की 4 साल की स्नातक डिग्री( ग्रेजुएट) होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 साल से 33 साल तक होनी चाहिए. हालांकि, ओबीसी (OBC) के लिए 3 साल की छूट, यानी अधिकतम उम्र 36 साल तक भर सकता है. वहीं, एससी व एसटी के लिए 5 साल की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें- खुले बाजार में गेहूं क्यों बेच रही है भारत सरकार, कहीं पाकिस्तान जैसा खतरा तो नहीं आ रहा?
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि OBC, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें- सांप पकड़ने में दुनिया भर में मशहूर इन 2 दोस्तों को मिलेगा पद्मश्री, जानें इन गुमनाम नायकों की कहानी
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. उसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम की तारीख की जल्द घोषणा कर दी जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ralway Recruitment: रेलवे में निकली जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल