डीएनए हिंदी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने कई पदों पर नौकरियां निकाली हैं. ये नौकरियां कॉन्ट्रैक्ट और रेगुलर बेसिस पर हैं. बता दें कि SBI स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारियों की भर्ती कर रहा है. अगर आप SBI में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम बता दें कि 22 नवंबर 2022 को इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है. आइए जानते हैं SBI में किन पदों पर भर्तियां निकल रही हैं:
कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती
रेगुलर बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती- क्रेडिट एनालिस्ट
रेगुलर बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती
बैंक ने ट्विटर पर इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है:
State Bank Of India is recruiting Specialist Cadre Officers on regular and contract basis for multiple positions.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 7, 2022
To apply, visit: https://t.co/TquwQ1JeG0
Hurry Up! Registration closes soon.#JoinSBIFamily #SBI #StateBankofIndia #AmritMahotsav pic.twitter.com/OOm2WCA0GB
रेगुलर बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती
SBI ने भर्ती के लिए घोषणा की है: मैनेजर (प्रोजेक्ट्स-डिजिटल पेमेंट्स), मैनेजर (प्रोजेक्ट्स-डिजिटल पेमेंट्स/कार्ड्स) और मैनेजर (प्रोजेक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स)
कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती
SBI ने भर्ती के लिए घोषणा की है: सर्किल एडवाइजर (CAPF)
रेगुलर बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती- क्रेडिट एनालिस्ट
SBI ने भर्ती के लिए घोषणा की है: मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट)
इस बीच, एसबीआई ने चयन को लेकर अभ्यर्थियों को बताया कि बैंक कभी भी वेबसाइट पर शॉर्टलिस्टेड/चयनित उम्मीदवारों के नाम प्रकाशित नहीं करता है. केवल रोल नंबर/पंजीकरण संख्या प्रकाशित की जाती है और शॉर्टलिस्ट/चयनित उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से एसएमएस/ईमेल/पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाता है. भर्ती से संबंधित सभी डिटेल, सूचना, साक्षात्कार कार्यक्रम, अंतिम परिणाम आदि केवल https://www.sbi.co.in/careers और https://bank.sbi/careers पर पब्लिश किए जाते हैं.
SBI ने कहा है कि अभ्यर्थी को ऐसा कुछ भी पता चलता है तो वह ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाकर वेरीफाई कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
How Does Silica Gel Work: जूतों के डिब्बे में क्यों आती है ये पुड़िया, क्या है इसका इस्तेमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BUMPER HIRING in SBI: इन पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी लाखों में सैलरी