डीएनए हिंदी: SpiceJet पर लगातार कहर टूट रहा है. हाल ही में विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA ) ने लगातार तकनीकी खामियों की शिकायतों के चलते स्पाइसजेट (show cause notice to SpiceJet) को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में कहा गया था कि ‘घटना की समीक्षा से पता चलता है कि आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण खराब है और रखरखाव को लेकर पर्याप्त कदम नहींउठाये जाने से सुरक्षा में कमी आयी है.'
In view of findings of various spot checks, inspections & reply to show cause notice submitted by SpiceJet number of departures of SpiceJet is restricted to 50% of the number of departures approved under Summer Schedule 2022 for 8 weeks from the date of issue of this order: DGCA pic.twitter.com/nkeN4dVCBz
— ANI (@ANI) July 27, 2022
अब DGCA ने स्पाइसजेट द्वारा प्रस्तुत विभिन्न स्पॉट चेक, निरीक्षण और कारण बताओ नोटिस के जवाब के मद्देनजर स्पाइसजेट के प्रस्थान की संख्या इस आदेश के जारी होने की तारीख से 8 सप्ताह के लिए ग्रीष्मकालीन अनुसूची 2022 के तहत स्वीकृत प्रस्थान की संख्या के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी है. यानी अब जब तक स्पाइसजेट पूरी तरह से अपने फ्लाइट की तकनीकी समस्या को सुलझा नहीं लेती है तब DGCA इनपर निगरानी बनाए रखेगी. DGCA ने Spicejet की 50 % उड़ानों पर 8 हफ्ते की रोक लगा दी है.
SpiceJet का बयान
We are in receipt of the DGCA order and will act as per directions of the regulator. Due to the current lean travel season, SpiceJet like other airlines had already rescheduled its flight operations. Hence, there will be absolutely no impact on our flight operations: SpiceJet pic.twitter.com/aI0oNyocGD
— ANI (@ANI) July 27, 2022
SpiceJet प्रवक्ता ने कहा “हमें डीजीसीए का आदेश प्राप्त हो गया है और हम नियामक के निर्देशों के अनुसार काम करेंगे. मौजूदा समय में कम यात्रा देखते हुए स्पाइसजेट ने अन्य एयरलाइनों की तरह अपने उड़ान संचालन को पहले ही पुनर्निर्धारित कर दिया था. इसलिए हमारे उड़ान संचालन पर बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हम अपने यात्रियों और यात्रा भागीदारों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि आने वाले दिनों और हफ्तों में हमारी उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी. इस आदेश के परिणामस्वरूप कोई उड़ान रद्द नहीं होगी. डीजीसीए का यह अवलोकन बहुत उत्साहजनक है कि स्पाइसजेट घटनाओं की प्रवृत्ति को रोकने के लिए उपाय कर रहा है. हम नियामक के मार्गदर्शन में काम करना जारी रखेंगे." यानी स्पाइस जेट यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उड़ानों को सुचारू रखेगा.
यह भी पढ़ें:
Mutual Fund SIP: 5000 रुपये के निवेश से 60 साल की उम्र में बन सकते हैं 11 करोड़ रुपये के मालिक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DGCA ने Spicejet की 50% उड़ानों पर 8 हफ्ते की लगाई रोक