डीएनए हिंदी: बीकाजी की नमकीन और मिठाइयों का स्वाद तो आपने खूब लिया होगा. अब इस कंपनी ने अपना IPO (Bikaji Food International IPO) भी पेश किया है. आज यानी कि 3 नवंबर  को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में 7 नवंबर तक बिड लगा सकते हैं. 881 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इस ऑफर के तहत 50 शेयरों का लॉट और 285-300 रुपये का प्राइस बैंड सुनिश्चित किया गया है. हालांकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए 15 रुपये की छूट दी गई है. ग्रे मार्केट में इसके स्टॉक 71 रुपये की GMP पर ट्रेड कर रहे हैं.

एंकर इन्वेस्टर्स ने किया निवेश

कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 2 नवंबर को ही आईपीओ का सब्सक्रिप्शन (IPO) ओपन कर दिया था. इस दौरान इश्यू खुलने से पहले ही कंपनी को एंकर इन्वेस्टर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और कंपनी ने 262.11 करोड़ रुपये जुटाए हैं.  कंपनी ने इस मामले में BSE को जानकारी दी कि उसने एंकर इन्वेस्टर्स को 87.37 लाख शेयर बांटे हैं. ये शेयर 300 रुपये प्रति शेयर के मुताबिक आवंटित किए गए हैं.

कौन-कौन एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट में है शामिल

Bikaji Foods के इश्यू आईपीओ में एंकर इन्वेस्टर्स के तौर पर गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, ICICI Prudential, HDFC Mutual Fund, Nippon Life India, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, व्हाइटओक कैपिटल, ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टैनली, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, न्यूबर्गर बर्मन इमर्जिंग मार्केट्स, इक्विटी मास्टर फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, टाटा म्यूचुअल फंड, कार्मिग्नेक पोर्टफोलियो, कोटक म्यूचुअल फंड, बे कैपिटल और एडलवाइज कंपनियां शामिल हैं.

Bikaji ने एंकर बुक का 42.16 प्रतिशत हिस्सा यानी 36.83 लाख शेयर बांटे हैं. बता दें कि यह हिस्सा 17 स्कीम्स के जरिए 10 डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड को दिया गया है. कंपनी कि इस इश्यू के जरिए 881.2 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. फिलहाल कंपनी के इन्वेस्टर्स और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं और इसका इश्यू पूरी तरह OFS है.

बीकाजी का इतिहास

साल 1993 में बीकाजी का ब्रांड लॉन्च किया गया था. आज यह कंपनी भारत के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है. साथ ही 21 देशों में भी अपने प्रोडक्ट्स निर्यात कर रही है.

यह भी पढ़ें: Fusion Microfinance IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला IPO, 4 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bikaji Food International IPO open for 3 to 7 November how to invest in IPO
Short Title
Bikaji Food International IPO: 3 से 7 नवंबर तक के लिए खुला सब्सक्रिप्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bikaji Food International IPO
Caption

Bikaji Food International IPO

Date updated
Date published
Home Title

Bikaji Food International IPO: 3 से 7 नवंबर तक के लिए खुला सब्सक्रिप्शन, क्या करना चाहिए निवेश?