डीएनए हिंदी: हाल ही में कुछ कंपनियों ने अपने यहां के कर्मचारियों की छंटनी की है. अब इसी लाइन में ब्रिटेन की नेशनल ब्रॉडकास्टर बीबीसी (BBC) ने भी अपने 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने इस मामले में बताया कि अगले कुछ सालों में 1000 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाला जाएगा. इससे हर साल कम से कम 50 करोड़ पौंड की बचत होगी, जो कि बहुत बड़ी रकम है. BBC के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी (Tim Davie) ने इस मामले में वृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों को जानकारी दी. डेवी ने कहा कि यह फैसला BBC की ग्रेट वैल्यू बनाए रखने के लिए लिया जा रहा है.

बीबीसी के कंटेंट में होगा बदलाव

इस योजना के अंतर्गत BBC के कंटेंट और सर्विस में बदलाव किया जाएगा जिससे पहले सेगमेंट में 50 करोड़ पौंड की सेविंग की जा सके. डेवी ने कहा कि डिजिटल का जमाना है इसलिए बीबीसी को डिजिटल की दुनिया में सबसे आगे ले जाने का हमारा उद्देश्य है.

बीबीसी के पास सिर्फ एक चैनल होगा

बीबीसी के पास अब 24 घंटे चलने वाला सिर्फ एक ही चैनल होगा जो यूके और अंतर्राष्ट्रीय दर्शक देख सकेंगे. साथ ही बीबीसी न यह भी घोषणा की कि वह oxford के रीजनल टीवी न्यूज प्रोग्राम को जल्द बंद करेंगे. बता दें कि इसमें अभी सिर्फ 18 कर्मचारी काम करते हैं और यह इस साल के नवंबर में बंद कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:  GST Return Filing: लेट फीस पर नहीं लगेगा हर्जाना, बढ़ाई गई समयावधि

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BBC is firing thousand employees, preparing to do better in digital
Short Title
BBC नौकरी से निकाल रहा है हजार कर्मचारियों को, डिजिटल में बेहतर करने की है तैयार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BBC
Caption

BBC

Date updated
Date published
Home Title

BBC नौकरी से निकाल रहा है हजार कर्मचारियों को, डिजिटल में बेहतर करने की है तैयारी