डीएनए हिंदी: कोई भी सरकारी या दस्तावेज से जुड़ा काम हो आज के समय में आधार कार्ड बेहद जरूरी हो गया है. अब आधार कार्ड एक और सरकारी दस्तावेज का अहम हिस्सा बनने जा रहा है. जल्द ही आधार कार्ड को इलेक्टोरल रोल्स के साथ जोड़ा जा सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चन्द्र ने बताया कि सरकार जल्द ही इससे जड़े नियम भी ला सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं को अपना आधार डिटेल देना अनिवार्य नहीं होगा लेकिन जो नहीं देंगे उन्हें इसकी वजह जरुर बतानी होगी. इलेक्टोरल रोल मतदाताओं की एक लिस्ट होती है जिन्हें किसी भी चुनाव में वोट देने के लिए जरूरी समझा जाता है.
मालूम हो कि चंद्र का कार्यकाल आज यानी कि 14 मई को खत्म हो रहा और उनकी जगह देश के नए चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार होंगे. इस बारे में जब चंद्र से पूछा गया कि सरकार कब नए नियम अधिसूचित करेगी तो उनका जवाब था कि बहुत जल्द अधिसूचित किया जा सकता है. इससे जुड़ा हुआ ड्राफ्ट प्रपोजल सरकार को भेजा चुका है. इसके अलावा कानून मंत्रालय को को फॉर्म भी भेज दिए हैं जिसे बदला जाना है.
दो अहम चुनावी सुधार पर होगा फैसला
न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में चंद्र ने कहा कि उनके सीईसी कार्यकाल में दो अहम चुनावी सुधार हुए हैं. पहला यह कि 18 साल की उम्र में वोटर के तौर पर अपना नाम इनरोल होने के लिए एक बार की बजाय चार दिन का प्रावधान होगा. पहले 1 जनवरी कट ऑफ डेट थी लेकिन सरकार ने इसमें सुधार कर साल में ऐसी चार डेट कर दी है. पहले अगर किसी ने एक जनवरी तक अपना नाम मतदाता लिस्ट में इनरोल नहीं कराया होता था तो उसे अगले साल तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी. चंद्र ने बताया कि यह सुधार पिछले 20 साल से पेंडिंग में था. इसके अलावा आधार को इलेक्टोरेल रोल्स से जोड़ना भी बेहद गंभीर सुधार है. ऐसा करने से वोटर लिस्ट में एक ही नाम कई बार नहीं आ सकेगा.
आधार लिंक होने से वोटर्स को क्या सुविधाएं मिलेंगी
आधार की डिटेल्स जोड़ना वालंटरी होगा लेकिन अगर आप डिटेल्स नहीं जोड़ रहे हैं तो इसके पीछे की वजह बतानी होगी. चन्द्र इसमें एक वजह हो सकती है कि किसी का आधार कार्ड ही ना बना हो. आधार कार्ड के साथ इलेक्टोरल रोल्स लिंक कराने से मतदाताओं को फोन पर इलेक्शन की तारीख और बूथ डिटेल्स की जानकारी मिल सकेगी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Home Loan की ब्याज दर बढ़ने से हैं परेशान, ऐसे कम करें EMI
- Log in to post comments
Aadhar Card: जल्द ही इलेक्टोरल रोल्स से जुड़ेगा आधार, CEC ने दी जानकारी