डीएनए हिंदी: दिवाली आने से पहले ही केंद्र सरकार (7th Pay Commission) ने इसके अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए तिजोरी खोल दी है. सरकार ने सबसे पहले सितंबर में ही कर्मचारियों का डीए हाइक किया था. केंद्रीय कर्मचारियों के 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की गई है. लेकिन अब केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केंद्रीय कर्मचारियों को अब पदोन्नति या मूल्यांकन का तोहफा मिल सकता है.

दिसंबर में प्रमोशन के चांस

दरअसल अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मूल्यांकन बाकी है. इसके अलावा उनका प्रमोशन भी होने वाला है. कर्मचारियों का सेल्फ असेसमेंट फॉर्म भरा गया है. जाहिर है कि दिसंबर में केंद्रीय कर्मचारियों की पदोन्नति की उम्मीद की जा सकती है. इन सबके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर पर भी बात हो सकती है.

सातवें वेतन आयोग के तहत होगी पदोन्नति

केंद्रीय कर्मचारियों की पदोन्नति अभी बाकी है. जुलाई तक सभी विभागों का सेल्फ असेसमेंट हो चुका है. अधिकारी समीक्षा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. इससे जुड़ी फाइल जैसे ही आगे बढ़ती है कर्मचारियों का प्रमोशन तय है. पदोन्नति होते ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि होगी. दिसंबर तक मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया जाएगा. 7वें वेतन आयोग के तहत पदोन्नति और वेतन वृद्धि की जाएगी.

डीए बकाया भी तय हो सकता है

केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से डीए एरियर की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें भी जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए एरियर दिया जाए. लेकिन, अभी केंद्र सरकार से कोई बात नहीं हुई है. हालांकि पेंशनभोगियों के संगठन ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी. अब नवंबर में भी कैबिनेट सचिव के साथ बैठक होनी है. इसमें कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि बकाया भुगतान पर सहमति बन सकती है.

यह भी पढ़ें:  Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
7th Pay Commission Promotion will be given under 7th Pay Commission due to increase in dearness allowance
Short Title
7th Pay Commission: दीपावली में बढ़ेगा महंगाई भत्ता, होगा फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
7th Pay Commission
Caption

7th Pay Commission

Date updated
Date published
Home Title

7th Pay Commission: दीपावली में महंगाई भत्ता बढ़ने से सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगी प्रमोशन