डीएनए हिंदी: डीएनए हिंदी: केंद्र और राज्य सरकार अक्सर छात्रों को पढ़ाई में मदद करने, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. आज हम आपको एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने वाले हैं जिससे सरकार आपके 9वीं से लेकर 12वीं तक में पढ़ने वाले बच्चों को 25 हजार रुपये. जानिए कैसे...
Slide Photos
Image
Caption
केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार भी छात्रों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. आज हम आपको ऐसी एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं.
Image
Caption
आपको बता दें कि यह राज्य सरकार की स्कॉलरशिप है जिसके तहत नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को 25000 रुपये तक दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी.
Image
Caption
गुजरात सरकार नए सेशन से ज्ञान साधना स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत छात्रों को 25000 रुपये तक की छात्रवृत्ति दे रही है. आपको बता दें कि नौवीं और दसवीं क्लास के छात्रों के लिए सरकार ने 20 हजार रुपये और वही ग्यारहवीं से बारहवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए 25 हजार रुपये सालाना की स्कॉलरशिप देने का प्रावधान रखा गया है
Image
Caption
इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों को ध्यान देना होगा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले उनके परिवार की सालाना आय 1.2 लाख रुपये से कम और वहीं शहरी क्षेत्र में रह रहे परिवारों की सालाना इनकम 1.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को एक परीक्षा भी देनी होगी और एग्जाम में पास होने के बाद उन्हें यह स्कॉलरशिप दी जाएगी.
Image
Caption
इतना ही नहीं आठवीं क्लास से पास हो चुके छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं. आवेदन के दौरान उन्हें अपनी पहचान के पूरे दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्कूल की मार्कशीट आदि भी देनी होगी. ऑनलाइन के अलावा आप स्कूल से भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Image
Caption
गुजरात सरकार की ओर से इस स्कॉलरशिप का फॉर्म हर साल निकाला जाता है. आपको बता दें कि ज्ञान साधना स्कॉलरशिप के तहत योग्यता और पात्रता को पूरा करने वाला कोई भी छात्र आवेदन कर सकता है.
Short Title
Government Scheme: अब सरकार देगी 9वीं से12वीं तक के छात्रों को 25 हजार रुपये