डीएनए हिंदी: फेमस मैसेंजर एप्लिकेशन वॉट्सऐप अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया कॉलिंग फीचर (WhatsApp Calling Feature) लेकर आने वाला है. इस कॉलिंग फीचर के जरिए आप एक ही बार में 1-2 नहीं बल्कि 15 लोगों से एकसाथ वीडियो कॉल शुरू सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद से आप अपने ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स या फैमिली मेमंबर्स से एक साथ बात कर पाएंगे. इस फीचर के जरिए छोटी टीम मीटिंग के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp), जूम (Zoom) जैसे एप्लिकेशन को भी टक्कर दे सकता है. हालांकि ये कॉलिंग फीचर अभी तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी इस पर काम कर रही है और जल्द ही यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा. जैसे ही यह फीचर उपलब्ध होगा, तो आप इसे अपने वॉट्सऐप ऐप में देख पाएंगे.
वीडियो कॉल में एक साथ जुड़ सकेंगे 15 लोग
वॉट्सऐप ने अप्रैल 2022 में 'ग्रुप कॉलिंग' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया था. इस फीचर के जरिए एक बार में अधिकतम 32 लोगों को वीडियो कॉल पर ऐड किया जा सकता था. इस फीचर के रोलआउट होने से पहले यूजर्स केवल एक बार में 7 कॉन्टैक्ट्स को ही कॉल कर पाते थे. हालांकि अब इस नए फीचर अपडेट के साथ वॉट्सऐप पर आप 15 लोगों को एक साथ कॉल में ऐड करके वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और बाद में 32 कॉन्टैक्ट्स तक ऐड कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: अब ट्रेन में भी लगेज ले जाने से पहले दो बार सोचें? पढ़ें फ्लाइट जैसा ये सख्त नियम
जल्द आएगा फीचर
वॉट्सऐप के इस नए फीचर के साथ ही यूजर्स का कॉल करने में ज्यादा समय बचेगा. वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा 2.23.15.14 गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) अपडेट के साथ इस नए फीचर को लागू किया गया है. इस अपडेट को जल्द ही अन्य यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है. जैसे ही आपके वॉट्सऐप में ये फीचर ऐड हो जाएगा आपको वॉट्सऐप के स्टेटस में ये दिखाई देने लगेगा.
वॉट्सऐप लाया एनिमेटेड अवतार
वॉट्सऐप यूजर्स को बता दें कि फेसबुक की तर्ज पर वॉट्सऐप पर भी एनिमेटेड अवतार फीचर (WhatsApp Animated Feature) को ऐड किया गया है. यह फीचर ios और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए मौजूद है. इस फीचर के जरिए आप खुद के एनिमेटेड अवतार बना सकते हैं. जिसका इस्तेमाल आप चैट करते समय या अपनी प्रोफाइल पिक्चर में भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: सब्सिडी वाले टमाटर की कीमतों में आई कमी, केंद्र 70 रुपये प्रतिकिलो में बेचेगी टमाटर
अवतार को ऐसे करें तैयार
आप अपने अवतार को अपनी पसंद के कपड़े, बालों और अन्य एक्सेसरीज के जरिए तैयार कर सकते हैं. इस अवतार के तैयार होने के बाद आपके पास ऑटोमेटिकली कई तरह के इमोशन में ये अवतार आ जाएंगे जिसे आप चैट में इमोजी और स्टिकर की जगह यूज कर सकते हैं. यह एक शानदार फीचर है जो आपकी चैट को और अधिक मजेदार बना देगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वॉट्सऐप का नया अपडेट, अब इतने लोगों को एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल