डीएनए हिंदी: आज के टाइम में आधार कार्ड सबकी जरूरत बन चुकी है. स्कूल से लेकर बैंक तक हर जगह इसकी मांग है. अगर ये ना हो तो आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. वहीं डिजिटलाईजेशन की वजह से अब डाक्यूमेंट्स को डिजिटली सुरक्षित रखना भी आसान है. हम अपने आधार को भी डिजिटली सिक्योर कर सकते हैं. इसे ई-आधार कार्ड कहते हैं. यह आधार कार्ड (Aadhaar Card) का ही डिजिटल कॉपी है. ई-आधार को आप अपने फोन के फोल्डर या लैपटॉप में भी रख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  Ladli Behna Yojana: आज इन महिलाओं के खाते में आयेंगे 1-1 हजार रुपये, ऐसे करें चेक

ई-आधार कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके ना तो फटने, गुम होने या गलत हाथों में पड़ने का डर होता है. इसे आप कहीं भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा.
  • अब आपको 12 नंबर का आधार नंबर डालना होगा.
  • अब स्क्रीन पर दिया कैप्चा कोड डालें.
  • अब आपके आधार से लिंक्ड नंबर पर OTP आएगा.
  • अब OTP को भर दें.
  • अब पूछी गई जानकारियों को भरने के बाद ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
  • इसे आप पासवर्ड के जरिए कभी भी खोल सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
What is e aadhaar card how to download e-aadhaar card e-aadhaar uidai gov in
Short Title
क्या होता है e-Aadhaar? इसका कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें एक क्लिक में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
e-Aadhaar Card
Caption

e-Aadhaar Card

Date updated
Date published
Home Title

क्या होता है e-Aadhaar? इसका कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानें एक क्लिक में