डीएनए हिंदी: चाहे आप तनख्वाह 15 हजार रुपये मासिक हो या फिर 1 लाख रुपये महिना. हर कोई इस तनख्वाह में बचत करने और अपने आने वाले समय को बेहतर करने की जुगत में लगा हुआ है. अब अपनी मेहनत की कमाई से अच्छा रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्प में निवेश करना भी बेहद जरूरी है. सरकार भी ऐसे ही बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है जिनमें निवेशक मामूली निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. अगर आप भी आने वाले समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश कर सकते हैं. सरकार ने इस योजना को साल 2015 में शुरू किया था. आज के समय में इस योजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़ चुके हैं. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में...
अटल पेंशन योजना में निवेश करने से कैसे फायदा होता है?
अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आपको पहले निवेश करना होता है और 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन के तौर पर फायदा मिलता है. मान लीजिये आप इस योजना में हर महीने 210 रुपये निवेश करते हैं तो आपको 60 साल की उम्र के बाद पेंशन के तौर पर सालाना 60 हजार रुपये यानी हर महीने 5 हजार रुपये मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:
अभी तक आपको नहीं मिला है अपने सपनों के घर का Possession तो करें ये काम, बिल्डर नहीं दे पाएगा चकमा
कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है?
अटल पेंशन योजना का लाभ कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है. इस योजना के लिए 18 से 40 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है और इसके लिए आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी है. अगर आप इस योजना का लाभ पहले से ही उठा रहे हैं तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
अटल पेंशन योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
- अटल पेंशन योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं.
- अब आपको यहां "APY Application" पर क्लिक करना होगा.
- अब अपनी आधार कार्ड की जानकारी डालें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे दर्ज करें.
- अब अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरें और इसे वेरीफाई करें जिससे बैंक अकाउंट एक्टिव हो जाएगा.
- अब आपको प्रीमियम और नॉमिनी के बारे में डिटेल देनी होगी.
- अब आखिरी में आपको ई-साईन और वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन सी है ये योजना? जिसमें हर महीने मिलेगा 5 हजार रुपये का फायदा, जानें यहां