डीएनए हिंदी: Online Transaction हाल के समय में पूरे देश में पहुंच बना चुका है. आप चाहे शहर में रहते हों या गांव में, बस एक क्लिक से आप घर बैठे आसानी से किसी भी जगह आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि UPI ने आम जिंदगी में लेन-देन को जितना आसान बना दिया है. उसके साथ ही फ्रॉड की गुंजाईश भी तेजी के साथ फ़ैल चुकी है. UPI Fraud को रोकने के लिए NPCI ने कुछ बेहद जरूरी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें:  CBDT ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर जारी की नई गाइडलाइन, 5 लाख से ज्यादा के प्रीमियम पर लगेगा टैक्स

UPI फ्रॉड से बचने के लिए बस आपको NPCI के कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. 

  • NPCI ने बताया कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूजर को पिन डालने की जरुरत पड़ती है, ना कि पैसे प्राप्त करने के लिए.
  • कभी भी पैसे ट्रांसफर करने से पहले पैसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति का UPI ID जरुर चेक करें. बिना वेरिफिकेशन के पैसे ट्रांसफर करना घातक साबित हो सकता है.
  • UPI पिन को सिर्फ अपने ऐप के पिन पेज पर ही डालें. इसके अलावा कहीं लिखकर या किसी अन्य व्यक्ति से अपने UPI पिन को बिलकुल भी ना शेयर करें.
  • QR कोड का इस्तेमाल कभी भी पैसे प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल नहीं होता है. इसका इस्तेमाल हमेशा पैसे ट्रांसफर करने के लिए होता है.
  • अपने फोन में किसी भी संदेहग्रस्त या स्क्रीन शेयरिंग ऐप को डाउनलोड करने से बचें. 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
upi fraud prevention tips how to prevent upi fraud follow this npci steps
Short Title
UPI Fraud: यूपीआई ठगी का नहीं होना चाहते हैं शिकार, बस इन बातों का रखना होगा ख्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UPI Fraud Prevention Tips
Caption

UPI Fraud Prevention Tips

Date updated
Date published
Home Title

UPI Fraud: यूपीआई ठगी का नहीं होना चाहते हैं शिकार, बस इन बातों का रखना होगा ख्याल

Word Count
272