डीएनए हिंदी: बहुत से लोगों को लगता होगा कि दुनिया में सबसे अमीर देश अमेरिका, रूस, चीन, जर्मनी और फ्रांस है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की ये कमाई के मामले में दुनिया के कुछ छोटे देशों से काफी पीछे हैं. आइए जानते दुनिया के सबसे अमीर देशों के बारे में.

बता दें कि दुनिया में अमीर लोगों की कोई कमी नहीं है. आपको लगभग सभी देशों में अमीर लोग मिल जाएंगे. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां लगभग हर व्यक्ति ही लखपति और करोड़पति की लिस्ट में शामिल है. जीडीपी पर कैपिटा के मुताबिक, दुनिया के टॉप 5 छोटे देश जो सबसे अमीर हैं.

अगर किसी देश के आर्थिक स्थिति की पहचान करना हो तो उसकी जीडीपी और प्रति व्यक्ति आय से इसका पता लगया जाता है. इस आधार पर दुनिया का सबसे अमीर देश लक्जमबर्ग है. ये यूरोप में स्थित है. यहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय लगभग 135,700 डॉलर है यानी प्रति वर्ष 1 करोड़ 12 लाख से भी है. इस देश को बेसूमार खूबसूरती के लिए भी पहचाना जाता है. इस देश में पूरी दुनिया से लाखों लोगों ने निवेश किया है. 

यह भी पढ़ें:  इस अगस्त करें दमदार कमाई, 10 बड़ी कंपनीयां लॉन्च कर रहीं अपना IPO

बात करें दुनिया के दूसरे अमीर देश की तो वाइस वोटर के मुताबिक, प्रति व्यक्ति आय के आधार पर बरमूडा है. यहां की प्रति व्यक्ति आय करीबन 91 लाख रुपये से भी ज्यादा है. ये देश उत्तरी अटलांटिक महासागर में स्थित है. ये एक आइलैंड है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की रिपोर्ट में भी ये बताया गया है कि ये दुनिया का सबसे महंगा देश है. यहां घूमने-फिरने में भी ज्यादा पैसे लगते हैं. 

इसके बाद तीसरे स्थान पर आयरलैंड आता है. आयरलैंड की प्रति व्यक्ति आय 99,152 डॉलर है इसे सालाना तौर पर देखें तो 80 लाख रुपये से ज्यादा होगा. इस देश में दुनिया के बहुत से बिजनेसमैन निवेश करते हैं. इस खूबसूरत देश की कुल आबादी 46 लाख है. इसके साथ ही यहां के पॉपुलेशन के आधार पर सबसे बड़ा शहर डबलिन है. डबलिन को आयरलैंड की राजधानी के रूप में भी जाना जाता है.

अब बात करते हैं दुनिया के चौथे सबसे अमीर देश की तो चौथे नंबर पर स्विट्जरलैंड को माना जाता है. इसकी प्रति व्यक्ति आय 93,457 डॉलर है जो कि भारतीय करेंसी में 77 लाख रुपये सालाना हुआ. बता दें की स्विट्जरलैंड को पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत बर्फीली वादियों के लिए पहचाना जाता है. यहां पूरे साल लाखों सैलानियों का मेला लगा रहता है. ये स्विस बैंक के लिए भी दुनियाभर में फेमस है. यहां की सबसे हैरान करने वाली बाते ये है कि यहां दुनियाभर का कालाधन जमा है.

वर्ल्ड मोस्ट रिचेस्ट कंट्रीज की लिस्ट पांचवे नंबर पर नॉर्वे आता है. इस यूरोपीय देश की प्रति व्यक्ति आय 89,203 डॉलर यानी 73 लाख रुपये है. बता दें कि नॉर्वे की गिनती कई सालों से सबसे अमीर देशों में की जा रही है. इसके अलावा अन्य देश इस लिस्ट से अंदर-बाहर होते रहते हैं. इसकी राजधानी ओस्लो है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
top 5 richest countries in world luxembourg bermuda ireland norway top richest country in the world 2023
Short Title
इन देशों में होती है धनकुबेरों की बरसात, जानिए कौन हैं टॉप 5 सबसे धनी कंट्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World top 5 Richest Countries
Caption

World top 5 Richest Countries

Date updated
Date published
Home Title

इन देशों में होती है धनकुबेरों की बरसात, जानिए कौन हैं टॉप 5 सबसे धनी कंट्री

Word Count
527