डीएनए हिंदी: पिछले एक महीने से टमाटर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. जिससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए राहत भरी खबर दी है. जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी वाले टमाटरों की कीमतों में फिर से कमी की गई है. जो टमाटर पिछले महीने 120- 180 रुपये प्रति किलो के रेट से मिल रहा था. उसे सरकार ने 20 जुलाई से कम करने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद टमाटर 70 रुपये प्रति किलो के रेट से बेचा जाएगा. 

बता दें कि सरकार की ओर से टमाटरों को सहकारी संस्थाएं जैसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (NCCF) बेच रही हैं. ये रियायतें बीते सप्ताह शुक्रवार से केंद्र सरकार के द्वारा आम लोगों को दिया जा रहा है.

उपभोक्ता मामला मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

उपभोक्ता मामला विभाग के मुताबिक, टमाटर की कीमतों में कमी करके एनसीसीएफ और नेफेड के द्वारा 20 जुलाई, 2023 से खुदरा बाजारों में बेचा जाएगा. आज से टमाटर को बाजार में 70 रुपये प्रतिकिलो के दर से बेचने का निर्देश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें:  RBI ने उत्तर प्रदेश के इस बैंक का रद्द किया लाइसेंस, आखिर क्या है वजह

पिछले सप्ताह से कम हो रही कीमतें

एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने जो टमाटर दूसरे राज्यों से खरीदा था. उसे शुरुआती दौर में 90 रुपये प्रति किलो के रेट से खुदरा बाजारों में बेचा था. इसके बाद 16 जुलाई, 2023 से टमाटर की कीमतों को कम करके 80 रुपये प्रति किलो के दर से बेचा जा रहा था. बताया जा रहा है कि, ‘‘टमाटर की कीमतों में और कमी करके 70 रुपये प्रति किलो के दर से बेचे जाने पर उपभोक्ताओं को ज्यादा फायदा मिलेगा.’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tomato Price Reduction in the prices of subsidized tomatoes Center will sell tomatoes at Rs 70 per kg
Short Title
Tomato Price: सब्सिडी वाले टमाटर की कीमतों में आई कमी, केंद्र 70 रुपये प्रतिकिलो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato latest price
Date updated
Date published
Home Title

Tomato Price: सब्सिडी वाले टमाटर की कीमतों में आई कमी, केंद्र 70 रुपये प्रतिकिलो में बेचेगी टमाटर